Mumbai News: आफताब पूनावाला को मारने के लिए बिश्नोई गैंग ने कराई थी रेकी, बनाया हमले का प्लान
- शूटरों के न मिलने के चलते करना पड़ा था हमले का प्लान
- शुभम लोनकर ने शूटर शिव कुमार गौतम को बताई थी इस प्लान की जानकारी
- पूछताछ में गौतम ने किया खुलासा
Mumbai News : एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार मुख्य शूटर शिव कुमार गौतम ने चौकाने वाला खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच की पूछताछ में गौतम ने बताया है कि विश्नोई गैंग ने वसई के श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला पर हमले की योजना बनाई थी। यह बात उसे बाबा की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता शुभम लोनकर ने पुणे में बातचीत के दौरान बताई थी। गौतम ने पूछताछ में खुलासा किया कि आफताब पर हमला करवाने की जिम्मेदारी शुभम लोनकर को ही दी गई थी। प्लान के मुताबिक आफताब पर हमला करने के लिए बिश्नोई गैंग ने शुभम लोनकर और अपने कुछ अन्य गुर्गों से दिल्ली के साकेत कोर्ट की करीब एक महीने तक रेकी भी करवाई थी, लेकिन आफताब की कड़ी सुरक्षा और शूटरों के न मिल पाने के चलते इस प्लान को होल्ड कर दिया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा ने अपने कबूलनामे में खुलासा किया कि बिश्नोई गैंग के सदस्य शुभम लोनकर ने पूनावाला पर हमला करने की चर्चा की थी।
शूटर गौतम ने पूछताछ में बताया है कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में आफताब की गिरफ्तारी नवंबर २०२२ में हुई थी। इसके बाद विश्नोई गैंग के कहने पर शुभम लोनकर और कुछ अन्य गुर्गों ने दिसंबर २०२२ में कई बार साकेत कोर्ट की रेकी की थी। यह रेकी करीब एक महीने तक की गई थी और इस दौरान शुभम दिल्ली में ही रुका था । आफताब की पेशी साकेत कोर्ट में होती थी। प्लान के मुताबिक आफताब को साकेत कोर्ट के बाहर ही मारने की पूरी योजना थी, लेकिन शूटर न मिलने के चलते काम नहीं हो पाया। इसी बीच जनवरी २०२३ में अकोला की अकोट पुलिस ने शुभम को हथियारों के साथ गिरफ्तार भी कर लिया था। एक अधिकारी के बताया कि शूटर गौतम के इस खुलासे के बाद क्राइम ब्रांच ने दिल्ली पुलिस और खुफिया विभाग को इनपुट्स शेयर किया है। इस इनपुट्स के बाद तिहाड़ जेल के सेल नंबर ४ में मौजूद आफताब की सुरक्षा दिल्ली पुलिस ने बढ़ा दी है। बता दें कि श्रद्धा वालकर की २०२२ में दिल्ली में हत्या कर दी गई थी, जिसमें इसके ब्वॉयफ्रेंड आफताब को गिरफ्तार किया गया था।
सलमान खान के घर पर फायरिंग के १० दिनों बाद ही बाबा की हत्या की साजिश रचनी हुई थी शुरू
मुंबई क्राइम ब्रांच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के १० दिनों बाद ही शुरू कर दी थी। सूत्रों के मुताबिक बिश्नोई गैंग का प्लान सलमान को मारना था, लेकिन वह जब कामयाब नहीं हुआ तो उनके घर पर फायरिंग कराकर विश्नोई गैंग ने डराने की कोशिश की थी। इस फायरिंग की घटना के बाद विश्नोई गैंग ने अपने गुर्गों को सलमान के करीबियों को टारगेट करने को कहा और इसी प्लान के तहत बाबा की हत्या की साजिश रचने की शुरुआत हुई। सलमान के घर पर फायरिंग १४ अप्रैल २०२४ को हुई थी।
बाबा की हत्या में बिश्नोई गैंग ने बात करने के लिए किया था डब्बा कॉलिंग का इस्तेमाल
मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में खुलासा हुआ है कि बाबा की हत्या के दौरान शूटरों और इसमें शामिल अपने गुर्गों से बिश्नोई गैंग के हाई तकनीक डब्बा कॉलिंग का इस्तेमाल किया था। इसी डब्बा कॉलिंग का इस्तेमाल करके अनमोल विश्नोई ने शूटर शिव कुमार गौतम, जीशान अख्तर, शुभम लोनकर और सुजीत सिंह से कई बार बातचीत की थी। डब्बा कॉलिंग का इस्तेमाल बिश्नोई गैंग इसलिए करता है ताकि जांच एजेंसियां उनको ट्रेस न कर सके। सूत्रों के मुताबिक डब्बा कॉलिंग के लिए बिश्नोई गैंग ने खुद का टेली एक्सचेंज स्थापित कर लिया। इसके जरिए अनमोल विश्नोई के साथ ४-५ लोग एक साथ जुड़ते हैं। सबसे अंत में जुड़े गुर्गे से अनमोल बात करता है, लेकिन जांच एजेंसियों को इसकी जरा सी भी भनक नहीं लगती और उन्हें यह दिखेगा कि कोई और बात कर रहा है। बता दें बिश्नोई गैंग ने अपने सहयोगियों के संपर्क में रहने और जेल से अपने आपराधिक साम्राज्य का प्रबंधन करने के लिए वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) और गुप्त डब्बा कॉलिंग प्रणाली जैसे उन्नत संचार विधियों का उपयोग किया है। डब्बा कॉलिंग सिस्टम अपराधियों को अवैध एक्सचेंजों का उपयोग करके अप्राप्य कॉल करने में सक्षम बनाता है। इस प्रकार से गैंग पारंपरिक कानून प्रवर्तन निगरानी को दरकिनार करने के सफल रहता है।
बाबा का सलमान और दाऊद से है कनेक्शन, इसलिए मारना है
मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ में शूटर शिव कुमार गौतम ने बताया है कि उसने जब बाबा की हत्या करने का मोटिव शुभम लोनकर से पूछा था तो उसने कहा था कि उसका कनेक्शन सलमान खान और दाऊद इब्राहिम से है। १९९३ के बम ब्लास्ट में बाबा सिद्दीकी भी शामिल था, इसलिए उसकी हत्या करनी है। पूछताछ में गौतम ने बताया कि शुभम ने उसे यही मोटिव बताया था।