महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: आदित्य ठाकरे की बढ़ेगी टेंशन! इस एक्शन के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, जानें पूरा मामला?

  • महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव
  • चुनाव से पहले आदित्य ठाकरे की बढ़ी मुश्किलें
  • आचार संहिता का उल्लंघन करने का लगा आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-16 04:16 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में कुछ ही दिनों बाद विधानसभा चुनाव होने है। इसके लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। राज्य में आचार संहिता भी लागू हो गई है। इस बीच उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल, उन पर आचार संहिता भंग करने का आरोप लगाया गया है। उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। 

आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप 

शिकायत के मुताबिक, आचार संहिता के दौरान आदित्य ठाकरे और उनके समर्थकों ने जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगवाए हैं। इसके अलावा उन पर धोबी घाट के कई बिल्डिंग में भी सीसीटीवी लगाने का आरोप लगा है।

हाल ही में दपोली में आयोजित चुनावी रैली में आदित्य ठाकरे शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने उनकी पार्टी शिवसेना को धमकाने वालों को बर्फ की सिल्ली पर सुलाने की बात कही। उन्होंने कहा था कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि कोई भी उनके कार्यकर्ताओं को धमका न पाए। इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार करने का दावा किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सत्ता में आने वाली है। ऐसे लोगों को बर्फ की सिल्ली पर सुलाएंगे।

शिवसेना (शिंदे गुट) पर साधा निशाना

इस दौरान आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता रामदा कदम और बेटे योगेश कदम पर हमला बोला है। उन्होंने दोनों नेताओं को 'गद्दार' कहकर बुलाया है। इसके पलटवार में रामदास कदम ने कहा कि जब शिवसेना अविभाजित थी। तब उनके बेटे योगेश और आदित्य ठाकरे अच्छे दोस्त थे। लेकिन, शिवसेना के विभाजन के बाद आदित्य ठाकरे ने दपोली में उनके करीबी लोगों को निष्कासित कर दिया।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव

महाराष्ट्र में 4 दिन बाद विधानसभा की 288 सीटों पर मतदान होने है। जबकि, नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव को लेकर महायुति और एमवीए में कांटे की टक्कर मानी जा रही है। ऐसे में देखना यह होगा कि सत्ता में आखिर किसकी सरकार बनती है।

Tags:    

Similar News