महाराष्ट्र: ग्यारहवीं के ऑनलाइन दाखिले के लिए 24 मई से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे विद्यार्थी

  • 22 और 23 मई को डमी रजिस्ट्रेशन की सुविधा
  • समयसारिणी जारी कर दी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-20 17:01 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. ग्यारहवीं कक्षा में ऑनलाइन दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए शिक्षा निदेशालय (माध्यमिक व उच्च माध्यमिक) ने समयसारिणी जारी कर दी है। विद्यार्थी 24 मई से https://11thadmission.org.in वेबपोर्टल पर नामांकन कर सकेंगे जबकि शैक्षणिक संस्थानों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 22 मई से शुरू होगी जो दसवीं के नतीजे तक चलेगी। इससे पहले 22 और 23 मई को विद्यार्थी डेमो रजिस्ट्रेशन कर पूरी प्रक्रिया को समझ सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने वाले विद्यार्थी दसवीं के नतीजों के दो दिन बाद तक भरी गई जानकारी को प्रमाणित कर सकते हैं। इसके बाद केंद्रीकृत दाखिले की प्रक्रिया दसवीं के नतीजों के 10 से 15 दिन बाद से शुरू होगी। तीन नियमित फेरियों के बाद जो विद्यार्थी दाखिले नहीं ले पाएंगे उनके लिए विशेष राउंड शुरू होंगे। बता दें कि मुंबई के साथ पुणे, नाशिक, अमरावती और नागपुर विभागों में ग्यारवीं के दाखिले ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए होंगे।

Tags:    

Similar News