विपक्ष का दावा: एक्जिट पोल पर शिवसेना को जरा भी विश्वास नहीं, सामना ने कहा - 4 जून को जा रहे है मोदी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-03 15:40 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव को लेकर आए सभी एक्जिट पोल में भले ही भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को भारी बहुमत की संभावना जताई गई है पर शिवसेना (उद्धव) को अभी भी विश्वास है कि 4 जून को नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री पद से विदाई तय है। पार्टी के मुखपत्र में प्रकाशित संपादकीय में कहा गया है कि सातवें और अंतिम चरण के मतदान पूरा होने से पहले ने न्यूज चैनलों नें देश में फिर से मोदी की सरकार बनवा दी पर मोदी का जाना तय है।

पार्टी ने कहा है कि एक्जिट पोल कॉरपोरेट के लिए सिर्फ पैसों का खेल है। 1 जून को पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश में चुनाव हुए। पश्चिम बंगाल की 10 सीटों के लिए करीब 51 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव आयोग बाद में इसमें पांच-दस फीसदी और जोड़ देगा। फिर एक्जिट पोल वालों ने पश्चिम बंगाल के नतीजे किस आधार पर तय किए हैं। एक्जिट पोल में दिखाया गया है कि एनडीए को 10 सीटों में से 16-17 सीटें मिलेंगी। बिहार में लोकजनशक्ति पार्टी वैसे तो पांच सीटों पर चुनाव लड़ा है लेकिन एक्जिट पोल में यह पार्टी 6 सीट जीत रही है।

एक्जिट पोल में ऐसे-ऐसे चमत्कार हुए हैं। हालांकि लोकसभा की कुल 543 सीट हैं पर भाजपा को 800 से 900 सीटें हासिल होंगी। शिवसेना (उद्धव) ने संपादकीय में कहा है कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने हर चुनाव गड़बड़ी करके जीता है। इसमें एक्जिट पोल की भी हिस्सदारी है। इस बार एक्जिट पोल के आकड़े और वास्तविक आकड़ों में बहुत बड़ा अंतर होगा। 4 जून को वोटों की गिनती के साथ ही लोकतंत्र का अंधेरा मिट जाएगा। भाजपा की हार तय है। इंडिया गठबंधन 295 से 310 सीट जीत कर सरकार बनाएगी। मोदी जी जा रहे हैं। 4 जून का यही असली नतीजा है।

Tags:    

Similar News