रणनीति: शरद पवार का पार्टी जिला अध्यक्षों को आदेश, जीतने वाली सीटों की जल्द दें जानकारी

  • आघाडी की होने वाली बैठक पर संशय
  • लोकसभा चुनाव में बड़े भाई की भूमिका में थे उद्धव

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-23 15:50 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. राकांपा (शरद) अध्यक्ष शरद पवार लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। पवार ने राज्य के सभी जिला अध्यक्षों से जिले में पार्टी की मजबूत स्थिति वाली सीटों की संख्या की जानकारी मांगी है। पवार ने जिला अध्यक्षों को आदेश दिया है, कि राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास आघाडी के दलों की बैठक में जाने से पहले वह उन सीटों की संख्या जानना चाहते हैं, जहां पर उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। हालांकि सोमवार को होने वाली महाविकास आघाडी (एमवीए) के दलों की बैठक को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने 'दैनिक भास्कर' से बातचीत में कहा कि पहले एमवीए की बैठक सोमवार को तय हुई थी, लेकिन उन्हें सोमवार को होने वाली बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

लोकसभा चुनाव में महाआघाडी को मिली बंपर जीत के बाद तीनों ही पार्टियों ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी की शुरुआत कर दी है। अब इसको लेकर तीनों ही दलों के नेता सीट बंटवारे को लेकर जल्द प्राथमिक चर्चा करेंगे। शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि राज्य के विकास के लिए आघाडी के तीनों दलों को बराबर की हिस्सेदारी में विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए। आघाडी में कोई बड़ा छोटा नहीं है। जिस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने पलटवार करते हुए कहा कि राऊत का बयान उन्हें स्वीकार नहीं है। पटोले ने कहा कि राऊत कुछ भी कह सकते हैं।

लोकसभा चुनाव में बड़े भाई की भूमिका में थे उद्धव

लोकसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे की शिवसेना बड़े भाई की भूमिका में थी। जिन्होंने 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से उन्हें 9 सीटों पर ही जीत हासिल हुई थी। जबकि कांग्रेस ने 17 सीटों पर चुनाव लड़कर 13 सीटें जीती थीं। वहीं शरद पवार की पार्टी ने 10 में से 8 सीटों पर जीत हासिल की थी। स्ट्राइक रेट के मामले में पवार की पार्टी का स्ट्राइक रेट 80 फीसदी था, वहीं कांग्रेस का 76 फीसदी और उद्धव गुट तीसरे नंबर पर था, जिन्होंने 42 प्रतिशत के स्ट्राइक रेट से सीटें जीती थीं। इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने पिछले चुनाव के मुकाबले काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसकी बदौलत आगामी विधानसभा चुनाव में वह बड़े भाई की भूमिका में दिखना चाहती है।

महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कांग्रेस का होगा- विश्वजीत कदम

प्रदेश कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री विश्वजीत कदम ने दावा करते हुए कहा है कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन आघाडी के तीनों दलों में सबसे अच्छा रहा है, उसके मुताबिक यह कहा जा सकता है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कांग्रेस का ही होगा। कदम ने कहा कि राज्य की जनता भाजपा के झूठे दावों से ऊब चुकी है। यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को स्पष्ट जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस इसी तरह से जीत हासिल करेगी और अपना मुख्यमंत्री राज्य में बनाएगी।

Tags:    

Similar News