शरद पवार का बड़ा दावा - उद्धव गुट- कांग्रेस और हमने फैसला कर लिया तो बदलाव होकर रहेगा
- शरद पवार और बालासाहेब थोरात से मिले ठाकरे
- उद्धव गुट- कांग्रेस और हमने फैसला कर लिया तो बदलाव होकर रहेगा
- पवार का बड़ा दावा
डिजिटल डेस्क, मुंबई. शिवसेना (उद्धव गुट) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को यशवंतराव चव्हाण सभागृह में राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। उद्धव ठाकरे सभागृह में छ ऐतिहासिक ग्रंथ के विमोचन के मौके पर पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने पवार से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में राज्य में चल रहे ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर भी चर्चा हुई। पवार ने कहा कि अगर उद्धव गुट, कांग्रेस और राकांपा (शरद गुट) ने फैसला कर लिया तो राज्य में जरुर बदलाव होगा।
ग्रंथ के विमोचन के मौके पर ठाकरे ने कहा कि जब वह भाजपा के नेताओं पर निशाना साधते हैं तो फिर भाजपा और शिंदे गुट के नेता परेशान हो जाते हैं। ठाकरे ने कहा कि महाविकास आघाडी के तीनों दल एक साथ हैं और आगे भी एक साथ रहेंगे। वहीं इस मौके पर शरद पवार ने कहा कि अगर उद्धव गुट, कांग्रेस और राकांपा (शरद गुट) ने फैसला कर लिया तो महाराष्ट्र में जरुर बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल जरुर बदलाव होगा मझे कुछ अलग बताने की जरूरत नहीं है।
विभाग प्रमुखों की बैठक में नाराज हुए उद्धव ठाकरे
शिवसेना (उद्धव गुट) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को मातोश्री पर विभाग प्रमुखों की बैठक बुलाई थी, जिसमें नेताओं के कामकाज पर ठाकरे ने नाराजगी जताई। बैठक में ठाकरे ने कहा कि बड़े पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ताओं को पार्टी के विस्तार पर काम करने की जरुरत है। ठाकरे ने कहा कि पार्टी में पद ज्यादा हैं लेकिन काम कम हो रहा है। इसलिए उन्होंने पदाधिकारियों को पार्टी के हित में कार्य करने का आदेश दिया है। बैठक में ठाकरे ने पार्टी के विभाग प्रमुखों के कामकाज के तरीके पर नाराजगी जाहिर की। सूत्रों के अनुसार ठाकरे ने बैठक में कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं उन पर निगाह रखने की बजाय पार्टी पदाधिकारियों को पार्टी के हित में कार्य करने को तरजीह देने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि पार्टी में लोगों को पद ज्यादा बांट दिए गए हैं लेकिन काम पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मुंबई की पूर्व मेयर और उद्धव गुट नेता किशोरी पेडणेकर ने कहा कि बैठक में आगामी चुनाव को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि जो लोग उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ रहे हैं उन्हें अगले कुछ समय में अपनी जगह पता लग जाएगी। जो विधायक ठाकरे का साथ छोड़कर गए थे आज उन्हें क्या हासिल हुआ है यह जगजाहिर है।