मंत्रिमंडल: परियोजना प्रभावित किसानों को मिलेगी जमीन
- महाराष्ट्र में जमीन का टुकड़ा करने पर लगी रोक संबंधी
- अधिनियम का उल्लंघन किए बिना किसानों को भूखंड आवंटित होगा
Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-10 16:49 GMT
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में पात्र पूर्व खंडकरी किसानों को एक एकड़ से कम जमीन भी देने का फैसला राज्य मंत्रिमंडल ने लिया है। राज्य में जिन किसानों से सरकारी परियोजनाओं के लिए जमीन ली जाती है इस कारण उनके खेत का केवल एक टुकड़ा बचता है जिस पर वे खेती नहीं कर सकते हैं, ऐसे परियोजना प्रभावित किसानों को खंडकरी किसान कहते हैं। खंडकरी किसानों की लगातार मांग के चलते यह फैसला लिया गया है। महाराष्ट्र में जमीन का टुकड़ा करने पर लगी रोक संबंधी अधिनियम का उल्लंघन किए बिना किसानों को भूखंड आवंटित किया जाएगा।