बच्चों को अनाथ प्रमाणपत्र दो महीने उपलब्ध कराया जाएगा- आदिति

  • अनाथ बच्चों को अनाथ प्रमाणपत्र वितरित
  • बच्चों को अनाथ प्रमाणपत्र दो महीने उपलब्ध कराया जाएगा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-27 14:32 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में 18 साल से अधिक आयु वाले 6391 में से 5574 अनाथ बच्चों को अनाथ प्रमाणपत्र वितरित कर दिया गया है। जबकि बाकी बच्चों को अगले दो महीने में अनाथ प्रमाणपत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे। राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री आदिति तटकरे ने यह आश्वासन दिया। गुरुवार को विधान परिषद में भाजपा सदस्य श्रीकांत भारतीय ने सदन में नियम 97 के तहत अल्पकालीन चर्चा के जरिए 18 साल पूरा करने वाले अनाथ बच्चों का मुद्दा उठाया था। इसके जवाब में आदिति ने कहा कि 18 साल पूरे होने पर अनाथालय से बाहर निकलने के बाद अनाथ बच्चे आगे क्या करें ? यह एक संवेदनशील विषय है। इसके मद्देनजर अनाथ बच्चों का सर्वेक्षण करके उन्हें प्रमाणपत्र वितरित करने का फैसला लिया गया है। आदिति ने बताया कि अनाथ बच्चों के उच्च शिक्षा के लिए बाल न्याय निधि से राशि उपलब्ध कराई जाती है। इसके साथ ही राज्य की सरकारी नौकरियों में अनाथ बच्चों को 1 प्रतिशत आरक्षण लागू किया है। इसके तहत 96 बच्चों को नौकरी प्रदान की गई है।

Tags:    

Similar News