दिशा सालियन मौत मामला: नितेश राणे बोले - गठित एसआईटी से मालवणी के सीनियर इंस्पेक्टर को हटाओ

  • मालवणी के सीनियर इंस्पेक्टर को हटाओ
  • दिशा सालियन मौत मामले में नितेश राणे की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-25 16:23 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. भाजपा विधायक नितेश राणे ने विशेष मुंबई पुलिस आयुक्त देवेन भारती को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने दिशा सालियन मौत मामले में गठित की गई एसआईटी से मालवणी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चिमाजी आढाव को हटाने की मांग की है। राणे ने कहा कि दिशा की मौत के मामले में मालवणी पुलिस स्टेशन के तत्कालीन पुलिस अधिकारी ने तत्कालीन एसीपी के साथ मिलकर फर्जी क्लोजर रिपोर्ट बनाई थी और इस मामले को दुर्घटना दिखाकर बंद कर दिया था। नितेश राणे का कहना है कि हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक किसी भी पुलिस स्टेशन का कोई भी अधिकारी उस मामले की जांच नहीं कर सकता जिस पुलिस स्टेशन के किसी पुलिस अधिकारी के खिलाफ उस मामले में आरोप लगे हों।

नितेश राणे ने यह पत्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ-साथ मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर को भी भेजा है। नितेश ने पत्र में लिखा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियन की 8 जून 2020 को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसके 6 दिन बाद ही 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की भी मौत हुई थी। सर्वोच्च न्यायालय ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी, लेकिन दिशा सालियन की मौत की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी। यह मामला विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में भी उठा था जिसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले में एक एसआईटी का गठन किया था जिसमें मालवणी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर को भी शामिल किया था।

Tags:    

Similar News