तनातनी: शिवसेना उद्धव गुट का 23 सीटों पर चुनाव लड़ने वाला राऊत का दावा पटोले ने किया खारिज

  • सीट बंटवारे को लेकर महाविकास आघाड़ी में दिखी तनातनी
  • राऊत का दावे नाना पटोले ने खारिज किया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-24 10:52 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर महाविकास आघाड़ी में तनातनी नजर आ रही है। शिवसेना (उद्धव) के सांसद संजय राऊत के राज्य में लोकसभा की 48 में से 23 सीटों पर लड़ने के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने नाराजगी जताई है। जबकि राकांपा (शरद) की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि सीटों के बंटवारे का अंतिम फैसला दिल्ली में होगा। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में पटोले ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर महाविकास आघाड़ी के बीच कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। सीटों का बंटवारा मेरिट के आधार पर होगा। यानी जिस सीट पर जिस दल का जोर होगा उसको वह सीट मिलेगी।

नाना पटोले ने कहा कि राऊत को बोलने की आदत है। इसलिए मैं उनके बयान पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करूंगा। जबकि राकांपा सांसद सुप्रिया ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर प्राथमिक चर्चा राज्य में होगी। इसके तहत एक दौर की चर्चा हो चुकी है। लेकिन सीटों के बंटवारे के बारे में अंतिम फैसला दिल्ली में ही होगा। इससे पहले शुक्रवार को राऊत ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा दिल्ली में हाइकमान के सामने होगी। हमने कांग्रेस के दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं से स्पष्ट कह दिया है कि शिवसेना (उद्धव) 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हमारे दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और दूसरे शीर्ष नेताओं से अच्छे संबंध है।

Tags:    

Similar News