Mumbai News: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में हुआ हंगामा

  • शिवसेना (शिंदे) के म्हस्के और टीएमसी के कल्याण बनर्जी के बीच बहस
  • गुलशन फाउंडेशन ने किया है वक्फ बिल का समर्थन
  • किसी भी मेहमान का अपमान नहीं होने दूंगा: म्हस्के

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-26 15:34 GMT

Mumbai News : शहर में गुरुवार को वक्फ (संशोधन) बिल 2024 को लेकर एक होटल में संयुक्त संसदीय समिति की बैठक हुई। इसमें शामिल सभी पक्षों ने अपना मत रखा। इस दौरान गुलशन फाउंडेशन के सदस्य वक्फ (संशोधन) बिल का समर्थन करते हुए अपना सुझाव रख रहे थे। आरोप है कि इस दरम्यान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कल्याण बनर्जी ने उसका विरोध किया। जिसके बाद शिवसेना (शिंदे) के सांसद नरेश म्हस्के ने कल्याण बनर्जी को रोकने की कोशिश की। जिसमें दोनों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि अध्यक्ष को हस्तक्षेप करना पड़ा। आखिरकार सदस्यों के बीच आपसी चर्चा के बाद बैठक फिर शुरू हो पाई। सुयंक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल हैं।

किसी भी मेहमान का अपमान नहीं होने दूंगा: म्हस्के

सांसद नरेश म्हस्के ने बैठक से निकलने के बाद कहा कि विपक्ष के दलों में वक्फ (संशोधन) बिल पर कौन कितना शोर मचा सकता है इसकी स्पर्धा चल रही है। मैं साफ करना चाहता हूं कि यहां किसी भी मेहमान का अपमान करना मैं सहन नहीं करुंगा, वह भी इसलिए क्योंकि वह सदस्य वक्फ (संशोधन) बिल 2024 के समर्थन में बोल रहा है। मैंने इसलिए उनका (कल्याण बनर्जी) विरोध किया और कहा कि यह बैठक आपके चिल्लाने के लिए नहीं है।

Tags:    

Similar News