Mumbai News: पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को मिलेंगी पांच सितारा दर्जे की सुविधाएं - महाजन

  • छत्रपति संभाजीनगर के वेरुल का राष्ट्रकुट पर्यटक निवास पर्यटकों के लिए खुला
  • पर्यटन स्थलों पर जल्द ही विभिन्न सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-27 16:09 GMT

Mumbai News : प्रदेश के पर्यटन मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि आगामी समय में पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को पांच सितारा दर्जे की सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए राज्य के पर्यटन स्थलों पर जल्द ही विभिन्न सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में महाजन ने छत्रपति संभाजीनगर स्थित वेरुल के राष्ट्रकुट पर्यटक निवास का ऑनलाइन उद्धाटन किया। राष्ट्रकुट पर्यटक निवास का निर्माण महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल (एमटीडीसी) के जरिए किया गया है। राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन विभाग की सचिव जयश्री भोज, एमटीडीसी के प्रबंध निदेशक मनोज सूर्यवंशी, पर्यटन निदेशक डॉ बी एन पाटील, एमटीडीसी के महाप्रंबधक चंद्रशेखर जयस्वाल उपस्थित थे। महाजन ने कहा कि यूनेस्को ने वेरूल गुफाओं को वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल किया है। छत्रपति संभाजीनगर की वेरूल गुफाओं को देखने के लिए लाखों पर्यटक आते हैं। लेकिन वेरुल में रहने की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण पर्यटकों की नाराजगी सामने आई थी। इसके मद्देनजर एमटीडीसी ने वेरुल में राष्ट्रकुट पर्यटक निवास बनाया है। जबकि राज्य की पर्यटन विभाग की सचिव जयश्री ने कहा कि राष्ट्रकुट पर्यटक निवास से वेरूल की गुफाएं को देखने आने वाले पर्यटकों और घृष्णेश्वर दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को बेहतर दर्जे की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। हमें उम्मीद है कि छत्रपति संभाजीनगर शहर के पास वेरुल होने के कारण यहां पर ज्यादा पर्यटक आएंगे।

ऐसा है पर्यटक निवास

एमटीडीसी ने लगभग 4 हजार 13.23 वर्ग मीटर क्षेत्र में राष्ट्रकुट पर्यटक निवास तैयार किया है। इसमें 20 रूम, 2 डारमेट्री, 1 उपहारगृह, 1 कीचन, स्वागतकक्ष आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस पर्यटक निवास के निर्माण पर 7 करोड़ रुपए खर्च हुआ है। सभी रूम वातानुकूलित है।


Tags:    

Similar News