हनुमान चालीसा मामला: सांसद नवनीत राणा और पति विधायक रवि राणा सेशन कोर्ट में नहीं हुए पेश

  • आरोप पत्र तय होने की कार्यवाही टली
  • राणा दंपत्ति को 11 जनवरी को हाजिर होने का निर्देश
  • मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-04 14:51 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा गुरुवार को सेशन कोर्ट में पेश नहीं हो सके। इसको लेकर अदालत ने नाराजगी जताते हुए उन्हें 11 जनवरी को पेश होने का निर्देश दिया है। पिछले दिनों अदालत ने उनके खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की उनकी याचिका खारिज कर दी थी। विशेष न्यायाधीश आर.एन.रोकड़े गुरुवार को राणा दंपत्ति के मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के मामले में आरोप पत्र तय करने वाले थे, लेकिन वे अदालत में पेश नहीं हो सकी। राणा दंपत्ति के वकील ने अदालत से दो सप्ताह का समय मांगा, जिससे वे सेशन कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दे सकेगें। इस पर अदालत ने नाराजगी जताते हुए उन्हें समय देने से इनकार कर दिया और 11 जनवरी को पेश होने का निर्देश दिया। यदि वे निश्चित तारीख को पेश नहीं हुए, तो उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो सकता है।

खार पुलिस ने पिछले साल राणा दंपत्ति को कथित रूप से विभिन्न समुदाय के बीच दुश्मनी पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। राणा दंपति ने बांद्रा स्थित तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं उनके खिलाफ प्रदर्शन किया था।

Tags:    

Similar News