मंत्रिमंडल फैसला- मंजूरी: दूध उत्पादक किसानों को अब मिलेगी प्रति किलो 35 रुपए की दर, काजू बीज के लिए मिलेगा अनुदान
- काजू बीज के लिए प्रति किलो 10 रुपए अनुदान प्रदान किया जाएगा
- दूध उत्पादक किसानों को अब मिलेगा प्रति किलो 35 रुपए दर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार की ओर से काजू बीज के लिए प्रति किलो 10 रुपए अनुदान प्रदान किया जाएगा। शुक्रवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई। सरकार के इस फैसले से पालघर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, रायगड़ और कोल्हापुर के लगभग 1 लाख 39 हजार काजू उत्पादक किसानों को फायदा मिल सकेगा। काजू उत्पादक किसानों को काजू बीज के लिए प्रति किलो 10 रुपए के हिसाब से अनुदान लागू होगा। काजू उत्पादक किसानों को कम से कम 50 किलो और अधिकतम 2 हजार किलो तक काजू बीज के लिए अनुदान मिल सकेगा। सरकार ने काजू बीज के अनुदान के लिए 279 करोड़ रुपए खर्च को मंजूरी दी है। काजू उत्पादक किसानों को बाजार में कम दाम मिलने के कारण सरकार ने अनुदान देने का फैसला लिया है। राज्य में काजू उत्पादन का क्षेत्र लगभग 1.91 लाख हेक्टेयर है। जिसमें लगभग 1.81 लाख मेट्रिक टन काजू का उत्पादन होता है।
दूध उत्पादक किसानों को अब मिलेगा प्रति किलो 35 रुपए दर
दूध उत्पादक किसानों के आंदोलन के बाद प्रदेश सरकार ने राहत देने का फैसला लिया है। राज्य मंत्रिमंडल ने दूध उत्पादक किसानों को प्रति लीटर 30 रुपए दर और 5 रुपए अनुदान देने को मंजूरी दी है। इससे किसानों को प्रति लीटर 35 रुपए का दर मिल सकेगा। किसानों को 1 जुलाई से नई दर का फायदा मिल सकेगा। राज्य के दुग्ध व्यवसाय विकास मंत्री राधाकृष्ण विखे- पाटील ने यह जानकारी दी। विखे-पाटील ने बताया कि राज्य के सभी निजी और सहकारी दुग्ध संघों को किसानों को प्रति लीटर 30 रुपए की दर देना होगा। जिसके बाद सरकार किसानों को 5 रुपए प्रति लीटर की दर से अनुदान दिया जाएगा। जिससे किसानों को प्रति लीटर कुल 35 रुपए दर मिल सकेगा। विखे-पाटील ने कहा कि दूध पावडर के लिए भी प्रति किलो 30 रुपए अनुदान देने का फैसला लिया गया है। सरकार के फैसले के बारे में जल्द ही शासनादेश भी जारी किया जाएगा।