विधानमंडल का मानसून सत्र कम करने को लेकर हो सकता है फैसला

  • महाराष्ट्र विधानसभा के कामकाज सलाहकार समिति की होगी बैठक
  • विधानमंडल का मानसून सत्र कम करने को लेकर हो सकता है फैसला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-26 14:04 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई, सोमदत्त शर्मा. महाराष्ट्र विधानसभा के कामकाज सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार को होगी। इस बैठक में विधानसभा और विधान परिषद के सत्र को कम करने को लेकर भी चर्चा हो सकती है। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने दैनिक भास्कर को बताया कि अभी तक विधानसभा का सत्र कम करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। गुरुवार को होने वाली बैठक में आगे की रणनीति पर कोई फैसला होगा। हालांकि राजनीतिक दलों के सदस्य भी सत्र के जल्द खत्म होने के पक्ष में हैं।

बुधवार को कांग्रेस के एक सदस्य ने दैनिक भास्कर को बताया कि इस समय पूरे महाराष्ट्र में भीषण बारिश हो रही है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसके आलावा बारिश से किसानों और नागरिकों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सदस्य ने कहा कि इस समय उनका अपने विधानसभा क्षेत्र में रहकर लोगों को मदद पहुंचाना पहला लक्ष्य है। लेकिन विधानसभा सत्र चलने के चलते वह अपने क्षेत्र में नहीं पहुंच पा रहे हैं। अमरावती से अपने विभाग के प्रश्नोत्तर के सिलसिले में विधान भवन आए एक अधिकारी ने बताया कि सदन में हर रोज दो से तीन प्रश्नोत्तर ही हो पा रहे हैं। जिसके चलते उन्हें मुंबई में रुकना पड़ रहा है ताकि अगले दिन उनके विभाग का प्रश्नोत्तर हो सके। कई-कई दिनों तक मुंबई में रुकने के बाद उनके क्षेत्र में सरकारी कामकाज थम गया है। जिससे वहां के नागरिकों को परेशानी हो रही है।

Tags:    

Similar News