जयंत पाटील की विधानसभा अध्यक्ष से मांग, सदस्यों की लगाओ कंप्यूटर क्लास

  • पाटील की विधानसभा अध्यक्ष से मांग
  • लगाओ कंप्यूटर क्लास

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-26 14:31 GMT

डिजिटल डेस्क, सोमदत्त शर्मा, मुंबई. विधानसभा में बुधवार को पॉइंट ऑफ इंफॉर्मेशन के तहत मुद्दे उठाए जा रहे थे। तभी उस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्य जयंत पाटील सदस्यों द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों को लेकर नाराज दिखे। पाटील ने कहा कि ज्यादातर सदस्य ध्यानाकर्षण या पॉइंट ऑफ इंफॉर्मेशन के तहत ज्यादा समय लेकर अपनी बात कहते हैं। लेकिन मुद्दे की बात अपने संबोधन के आखिर में कहते हैं। ऐसे में सदन का समय जाया होता है। जिसके चलते दूसरे सदस्यों को अपनी बात रखने का मौका नहीं मिल पाता। पाटील ने सदस्यों और मंत्रियों से अपने मुद्दे टू द पॉइंट रखने की अपील की। पाटील ने सदन में सदस्यों की टेबल पर लगे कंप्यूटर को चलाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से 20 मिनट की एक कंप्यूटर क्लास लगाने का भी निवेदन दिया।

जयंत पाटील ने विधानसभा अध्यक्ष से मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की उपस्थिति में सदन के सभी सदस्यों को उनके टेबल पर लगे कंप्यूटर को चलाने की ट्रेनिंग दी जाए। पाटील ने कहा कि अभी भी बहुत से सदस्यों को कंप्यूटर को चलाना नहीं आता है जबकि इस कंप्यूटर से सदन में बैठे-बैठे सभी कार्य किए जा सकते हैं। हालांकि पाटील के आग्रह पर विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से कुछ प्रतिक्रिया नहीं आई।

Tags:    

Similar News