केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग: गर्मी से अस्तपालों में बढ़ सकती हैं आग लगने की घटनाएं, राज्यों को ऑडिट का निर्देश
- केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने राज्यों को दिया ऑडिट का निर्देश
- तापमान तेजी से बढ़ रहा है
Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-24 14:00 GMT
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई सहित प्रदेश में गर्मी की शुरुआत के साथ ही तापमान तेजी से बढ़ रहा है। बढ़ते तापमान के साथ अस्पतालों में आग लगने का खतरा भी बढ़ रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर आगाह किया है।
इसके साथ ही आग से बचने के लिए प्रदेश के सभी अस्पतालों का फायर ऑडिट करने और अन्य उपाय योजना करने का निर्देश दिया है, ताकि जोखिमों को टाला जा सके।
पत्र में अस्पताल में इलेक्ट्रिकल भार ऑडिट, अग्निशमन नियमों का पालन, फायर फाइटिंग सिस्टम ऑडिट सहित ऑक्सीजन प्लांट के आसपास कोई भी जवलनशील वस्तु न रखने, स्टाफ को प्रशिक्षण और मॉकड्रिल करने का निर्देश दिया गया है।