तल्ख बयान: ऐसे में उत्तर प्रदेश और बिहार की तरह महाराष्ट्र में भी खून खराबा शुरू हो जाएगा - राज

  • 15 जुलाई से शुरू करेंगे दौरा
  • मराठा और ओबीसी समाज का आमने-सामने आना

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-24 15:35 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में आरक्षण पर मराठा और ओबीसी समाज के आमने-सामने आने को लेकर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने तल्ख बयान दिया है। राज ने कहा कि प्रदेश की जनता को जाति-पाती का जहर घोलने वाले नेताओं को दूर रखना चाहिए। यदि ऐसा ही चलता रहा तो उत्तर प्रदेश और बिहार की तरह महाराष्ट्र में भी खून खराबा शुरू हो जाएगा। सोमवार को राज ने बांद्रा में मनसे के पदाधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में राज ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के लोगों को यह समझना चाहिए कि राजनीतिक दलों के नेता केवल जाति-पाती की राजनीति करके वोट हासिल करेंगे। लेकिन इससे जनता का भला नहीं होने वाला है। इसलिए जाति-पाती की राजनीति करने वाले दलों और नेताओं को दूर रखना चाहिए। राज ने कहा कि यदि इसी तरह से जहर घोला गया तो नई पीढ़ी के लोग कैसे जीएंगे? महाराष्ट्र का क्या होगा? महाराष्ट्र में जाति-पाती की राजनीति इस तरह से पहले नहीं होती थी। लेकिन अब तो स्कूली बच्चों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक-दूसरे से आरक्षण और जाति के मुद्दे पर बोल रहे हैं।

15 जुलाई से शुरू करेंगे दौरा

राज ने कहा कि मैं 15 जुलाई से राज्य स्तरीय दौरा शुरू करूंगा। जिसमें जिलेवार चुनाव की तैयारी का जायजा लिया जाएगा। राज ने कहा कि मैं अभी यह नहीं बताऊंगा कि मनसे विधानसभा चुनाव में कितने सीटों पर लड़ेगी।


Tags:    

Similar News