उद्धव के विरोध की वजह से पाक जा रही ग्रीन रिफाइनरी परियोजना

  • मुंबई भाजपा अध्यक्ष ने किया दावा
  • विरोध की वजह से पाक जा रही ग्रीन रिफाइनरी परियोजना
  • उद्धव के किया था विरोध

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-30 10:35 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने रत्नागिरी के नाणार में प्रस्तावित ग्रीन रिफाइनरी परियोजना के पाकिस्तान के ग्वादर में जाने का दावा किया है। इसके लिए उन्होंने शिवसेना (उद्धव गुट) पक्ष प्रमुख तथा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है। शेलार ने कहा कि ग्रीन रिफाइनरी को लेकर उद्धव का विरोध इतना कड़ा था कि परियोजना पाकिस्तान में जा रही है। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में शेलार ने कहा कि सउदी अरब की अरमाको कंपनी ने ग्रीन रिफाइनरी को पाकिस्तान ले जाने की तैयारी की है। ग्रीन रिफायनरी को पाकिस्तान में ले जाने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिश थी क्या? इस साजिश का हिस्सा कोंकण में परियोजना के विरोध में आंदोलन करने वाले लोग थे क्या? इसका जवाब सरकार के जरिए सामने आएगा। लेकिन पिछले छह साल से ग्रीन रिफायनरी का विरोध करने वाली शिवसेना ने कोंकण और देश का करोड़ों रुपए का नुकसान किया है। शिवसेना ने ग्रीन रिफाइनरी का विरोध करके सीधे-सीधे पाकिस्तान की मदद की है।

वहीं दानवे ने कहा कि शिवसेना का पर्यावरण और कोंकण की जनता को नुकसान पहुंचाने वाली ग्रीन रिफाइनरी परियोजना का विरोध है।

दानवे ने किया पलटवार

शेलार के आरोपों पर औरंगाबाद में विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने पलटवार किया है। राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा को नाणार की ग्रीन रिफायनरी को गुजरात में भेज देना चाहिए और महाराष्ट्र से गुजरात में जाने वाली औद्योगिक परियोजनाओं को दोबारा महाराष्ट्र में ले आना चाहिए।

मैंने शेलार के बयान को नहीं सुना है- उदय सामंत

रत्नागिरी में प्रदेश के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि मैंने शेलार के बयान को नहीं सुना है। उन्होंने एक बड़ी परियोजना को लेकर आरोप लगाया है। इसलिए मैं इस बारे में अधिकृत जानकारी लेने के बाद ही टिप्पणी करूंगा।

Tags:    

Similar News