घाटकोपर हादसे का आरोपी उदयपुर से गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में चढ़ा हत्थे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-16 16:25 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घाटकोपर के पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरने की घटना के मुख्य आरोपी भावेश प्रभुदास भिंडे (51) को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया। भिंडे को वहां के एक रिसॉर्ट से गिरफ्तार किया गया है। होर्डिंग गिरने के बाद से ही भिंडे फरार था। इस घटना में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है।

भिंडे मुलुंड का निवासी है, उसकी तलाश में पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन लोनावला में मिली थी। जिसके बाद पुलिस की एक टीम वहां भेजी गई, लेकिन वह लोनावला से भी फरार हो गया था। उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया था। आखिरकार यूनिट-9 के इंचार्ज दया नायक की टीम ने भिंडे को उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया। ईगो मीडिया कंपनी के निदेशक भिंडे पर पहले से ही मुलुंड पुलिस स्टेशन में दुराचार का मामला दर्ज है। इसके अलावा भी उसके खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशनों में प्रकरण दर्ज हैं।

Tags:    

Similar News