विधायक फंड वितरण मामला : फंड मिला 22 करोड़, अफवाह फैली 580 करोड़ की- जयंत पाटील

  • फंड मिला 22 करोड़
  • अफवाह फैली 580 करोड़

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-25 15:39 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानमंडल में विधायकों को बांटे गए फंड को लेकर मामला गरमाया हुआ है। कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव गुट) के विधायकों ने वित्त मंत्री अजित पवार पर उन्हें निधि (फंड) नहीं देने का आरोप लगाया है। राकांपा विधायक जयंत पाटील ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि सरकार ने उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए 580 करोड़ रुपए दिए हैं। पाटील ने कहा कि यह सच नहीं है। उनके क्षेत्र के लिए सिर्फ 22 करोड़ रुपए ही मिले हैं। वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा कि विधायकों को फंड वितरण में कोई भेदभाव नहीं किया गया है।

जयंत पाटील ने सरकार से मिले फंड का मुद्दा विधानसभा में पॉइंट ऑफ इंफॉर्मेशन के जरिए उठाया। पाटील ने कहा कि उन्होंने सरकार से किसी भी फंड की मांग नहीं की थी। लेकिन उन्हें 580 करोड़ रुपए का फंड सरकार से मिला है इस तरह की जानकारी फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की झूठी जानकारी के चलते उनके विधानसभा क्षेत्र में भ्रम पैदा हो रहा है।

कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने विधानसभा में कहा कि कांग्रेस के किसी भी विधायक को कुछ भी फंड नहीं मिला है। पटोले ने कहा कि अजित पवार जब महाविकास आघाडी सरकार में वित्त मंत्री थे तो शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायकों ने फंड नहीं मिलने का आरोप अजित पवार पर लगाया था। अब अजित पवार ने हमें (कांग्रेस) के विधायकों को फंड नहीं दिया है। जिस समय पटोले ने यह सवाल उठाया उस समय वित्त मंत्री अजित पवार भी सदन में मौजूद थे। शिवसेना (उद्धव गुट) के विधायक भास्कर जाधव ने कहा कि उनके विधायकों को भी मौजूदा राज्य सरकार ने फंड नहीं दिया है। यह विधायकों के हितों के साथ अन्याय है।

वित्त मंत्री अजित पवार ने विधायकों को दिए गए फंड पर कहा कि जैसे सभी पार्टियों के विधायकों को फंड साल 2019 से लेकर 2021 तक दिया गया था वैसे ही यह फंड इस साल दिया गया है। अजित ने कहा कि इस प्रक्रिया में कोई भेदभाव नहीं किया गया है।

Tags:    

Similar News