शरद पवार के पुणे दौरे पर महाविकास आघाडी में मतभेद, मोदी के साथ मंच करेंगे साझा
- पुणे दौरे पर पुनर्विचार करें पवार: वर्षा गायकवाड़
- मंच साझा किया तो उठेंगे सवाल : सचिन अहिर
- पुणे में लगे गो बैक मोदी के पोस्टर
डिजिटल डेस्क, मुंबई/पुणे. महाराष्ट्र की सियासत में उथल-पुथल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार पुणे में मंगलवार को मंच साझा करने जा रहे हैं। जिसको लेकर महाविकास आघाडी में विवाद पैदा हो गया है। आघाडी के दोनों दलों कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव गुट) ने पवार के पुणे दौरे का विरोध किया है। दोनों ही दलों ने शरद पवार से इस कार्यक्रम से दूरी बनाने की गुजारिश की है। पुणे के लोकमान्य तिलक स्मारक ट्रस्ट (हिंद स्वराज संघ) की ओर से मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शरद पवार के हाथों पुरस्कार दिया जाएगा। मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के पुणे दौरे का विरोध करते हुए "प्रधानमंत्री गो बैक" के बैनर लगाएं हैं।
पुणे दौरे पर पुनर्विचार करें पवार: वर्षा गायकवाड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुणे दौरे और कार्यक्रम में शरद पवार द्वारा मोदी को सम्मानित किए जाने की बात महाविकास आघाडी के नेताओं को रास नहीं आ रही है। कांग्रेस और उद्धव गुट ने शरद पवार को इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर एक बार फिर से विचार करने की अपील की है। मुंबई प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड ने कहा कि शरद पवार किस कार्यक्रम में जाते हैं यह उनका निजी अधिकार है, लेकिन मंगलवार को पुणे में आयोजित होने वाले लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार में शामिल होने से उन्हें परहेज करने को कहा है। गायकवाड ने कहा कि मणिपुर में हुई हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी एक शब्द भी नहीं बोलते हैं। ऐसे में शरद पवार को उनके कार्यक्रम का बहिष्कार करना चाहिए।
मंच साझा किया तो उठेंगे सवाल : सचिन अहिर
उद्धव गुट के नेता एवं विधायक सचिन अहिर ने कहा कि देश में विपक्ष का महागठबंधन (इंडिया) केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। ऐसे में अगर शरद पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्टेज साझा करते हैं तो इससे विपक्ष की एकता पर सवाल उठ सकते हैं। अहिर ने कहा कि शरद पवार को इस कार्यक्रम का तत्काल बहिष्कार करना चाहिए ताकि विपक्ष और मजबूती के साथ सरकार के खिलाफ खड़ा हो सके।
पुणे में लगे गो बैक मोदी के पोस्टर
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुणे दौरे का विरोध करना भी शुरू कर दिया है। सोमवार को कांग्रेस की युवा इकाई ने पुणे में जगह-जगह "मोदी गो बैक" के बैनर लगाकर उनके दौरे का विरोध किया है। इसके अलावा पुरोगामी संगठन प्रधानमंत्री को काले झंडे दिखाने की भी तैयारी कर रहे हैं। वहीं भाजपा ने भी विरोधी दलों को जवाब देने की योजना बनाई है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पुणे पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
पहली बार चाचा शरद के साथ स्टेज पर होंगे अजित
इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी शामिल होंगे। शरद पवार से बगावत के बाद यह पहला मौका होगा जब अजित पवार अपने चाचा शरद पवार के साथ स्टेज साझा करेंगे।