निशाना: उद्धव के कारण मुझे शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर निकलना पड़ा था- सोमैया
- भाजपा के नेता किरीट सोमैया का दर्द आखिरकार छलक गया
- साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर-पूर्व मुंबई सीट से टिकट न पाने का दुख
- उद्धव ठाकरे को जिम्मेदार ठहराया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर-पूर्व मुंबई सीट से टिकट न पाने वाले भाजपा के नेता किरीट सोमैया का दर्द आखिरकार छलक गया है। सोमैया ने साल 2019 में भाजपा का टिकट न मिल सकने के लिए शिवसेना (उद्धव) के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि उद्धव के विरोध के कारण मुझे भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थल से अपमानित होकर बाहर निकलना पड़ा था। मैंने पार्टी के नेताओं से कहा था कि मेरा इतना बड़ा अपमान मत करिए। यदि पार्टी कहेगी तो मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा। इसके बावजूद मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर जाने के लिए कहा गया। सोमवार को एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में सोमैया ने कहा कि साल 2019 में शाह लोकसभा चुनाव के गठबंधन के लिए मातोश्री में आए थे। जिसमें उन्होंने मातोश्री में उद्धव के साथ सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय किया। उस बैठक में तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे। इसके बाद शाह गठबंधन की औपचारिक घोषणा के लिए वरली के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे।
मुझे फडणवीस के कार्यालय से उनके तत्कालीन निजी सहायक सुमित वानखेडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आने के लिए कहा। मैं पार्टी का आदेश मानकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में गया था। लेकिन उद्धव एक घंटे तक मातोश्री से निकले ही नहीं। इसको देखते हुए फडणवीस ने वरली के होटल में फोन करके बताया कि सोमैया की उपस्थिति के कारण उद्धव प्रेस कॉन्फ्रेंस में आने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थल से बाहर जाने के लिए कहा। मैं चुपचाप प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थल निकल गया। मैं चाहता तो मीडिया के सामने कह देता तो पार्टी और फडणवीस के आदेश के कारण निकलना पड़ रहा है। लेकिन पार्टी के लिए समझौता किया। हमें यह संस्कार आरएसएस से मिला है।