अजनी स्टेशन का मिलेगा एयरपोर्ट लुक, विकसित कर बनाया जाएगा कमर्शियल सेंटर
- रूफटॉप प्लाजा , शॉपिंग सेंटर की होगी सुविधा
- एस्केलेटर, लिफ्ट , ट्रेवलेटर , पिक अप पॉइंट की होगी व्यवस्था
- लागत 297.79 करोड़
डिजिटल डेस्क, मुंबई, सुजीत गुप्ता। मध्य रेलवे के नागपुर स्टेशन से महज 2. 8 किमी की दूरी पर मौजूद अजनी स्टेशन का पुनर्विकास होगा। मध्य रेलवे करीब 300 करोड़ रुपए की लागत से इस स्टेशन को एयरपोर्ट लुक देकर विकास कर रही है। यहाँ वाहनों के आवागमन के लिए पिक अप ड्रॉप सेवा , एस्केलेटर, ईस्ट-वेस्ट को जोड़ने के लिए फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट, सुरक्षा के लिहाज से एक्ससेस कण्ट्रोल सिस्टम आदि की सुविधा होगी।
मध्य रेलवे के अजनी स्टेशन पर पुनर्विकास का काम शुरू हो चुका है। वर्तमान में जमीनी स्तर का कार्य शुरू कर स्टेशन के पुराने और बिना काम के ढांचों को तोड़ने का काम पूरा हो चूका है। अब खुदाई का काम शुरू कर दिया गया है। बिजली केबल ,पानी और सीवरेज पाइप लाइन को शिफ्ट करने के आलावा ड्रोन सर्वे का काम भी पूरा हो चुका है।
कनेक्टिविटी
रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए मेट्रो स्टेशन ,सहित अन्य यातायात साधनों से जोड़ा जायेगा। सड़क वाहनों के लिए ड्रॉप-ऑफ और पिक-अप क्षेत्र विकसित किया जाएगा। पश्चिम की ओर स्टेशन भवन में संशोधन किया जाएगा। इतना ही नहीं स्टेशन के पूर्व दिशा में नई इमारत की योजना बनाई गई है।
इन सुविधाओं के साथ होगा विकास
यात्रियों के लिए पर्याप्त बैठने की क्षमता और कॉनकोर्स के साथ प्रतीक्षा क्षेत्र विकसित किया जाएगा। कॉनकोर्स क्षेत्र विकसित किया जाएगा ताकि यात्रियों के अवगाम में कोई दिक्कत न हो सके। नई पार्किंग विकसित की जाएगी। प्लेटफार्मों के ऊपर रूफ प्लाजा कॉनकोर्स विकसित किया जाएगा।
स्टेशन पर होने वाली भीड़ और यात्री संख्या को ध्यान में रखते हुए यहाँ पर 3 नए एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) विकसित किए जाएंगे। इनमे 2 आगमन एफओबी, 1 प्रस्थान एफओबी होंगे। इसके आलावा बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए 21 नए लिफ्ट लगाए जाएंगे,17 नए एस्केलेटर, 6 नए ट्रेवलेटर लगाए जाएंगे।जो विशेष कर दिव्यांगजनों के अनुकूल डिजाइन किये गए होंगे।
डॉ. शिवराज मानसपुरे , सीपीआरओ , मध्य रेलवे के मुताबिक अजनी स्टेशन का पुनर्विकास कर यहाँ से सफर करने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा देने का मकसद रेलवे का है। स्टेशन के आसपास अधिक जगह होने के कारण यहाँ विकास कार्य कर इसे शहर का कमर्शियल सेंटर बनाया जाएगा , रूफ प्लाजा पर शॉपिंग सेंटर , अवगाम के लिए एयरपोर्ट जैसी सुविधा होगी। तीन से चार साल में इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा।