पुणे: एआई कैमरे से पता चलेगा पब और बार में नाबालिग बच्चों को शराब परोसी गई है या नहीं
- गृहमंत्री फडणवीस का बयान
- पुणे में 60 पब और बार का लाइसेंस किया गया रद्द
डिजिटल डेस्क, मुंबई. विधान परिषद में उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पोर्श कार हादसे के बाद पुणे में अवैध पब और बार के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है। पुणे में लगभग 60 पब और बार को लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है। पुणे में पब और बार पर निगरानी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित कैमरे लगाए जा रहे हैं। पब और बार में नाबालिग बच्चों को प्रवेश पर रोक के लिए सख्ती बरती जा रही है। साथ ही एआई कैमरों से यह जानकारी मिल सकेगी कि पब और बार में नाबालिग बच्चों को शराब परोसा गया है अथवा नहीं? इन एआई कैमरों के जरिए पता चल सकेगा कि पब और बार रात को कितने बजे बंद हो रहे हैं। एआई कैमरों का फीड (फुटेज) केवल पुलिस को मिल सकेगा। इस फीड का कोई निजी व्यक्ति दुरुपोग नहीं कर सकेगी। गुरुवार को सदन में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, कांग्रेस सदस्य सतेज पाटील ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए पुणे के पोर्श कार हादसा के मुद्दा उठाया था। इस दौरान दानवे ने पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार की भूमिका पर सवाल उठाया।
इसके जवाब में फडणवीस ने कहा कि रेस्टोरेंट सार्वजनिक स्थान है। सरकार को सार्वजनिक स्थानों पर कैमेरा लगाने का अधिकार है। फडणवीस ने कहा कि पोर्श कार हादसा बीते 19 मई को रात को 2.30 बजे हुआ था। उसी दिन सुबह 8.13 बजे आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। नाबालिग कार चालक ने दो लोगों को कुचल दिया था। फडणवीस ने कहा कि मुझे किसी को क्लीन चिट नहीं देना है। लेकिन पोर्श कार हादसे में पुणे पुलिस आयुक्त ने सक्रिया से कार्रवाई की है। फडणवीस ने कहा कि पुणे पुलिस बधाई की पात्र है क्योंकि पुलिस ने आरोपी के खून का डीएनए प्रोफाइलिंग की। इससे पुलिस को पर्याप्त सबूत जुटाने में मदद मिली। फडणवीस ने कहा कि पोर्श कार हादसे समेत कई घटनाओं में पुणे के ससून अस्पताल के घाटाले सामने आए हैं। राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग को ससून अस्पताल के कामकाज की समीक्षा के लिए निर्देश दिए जाएंगे।