नाशिक में टमाटर उगाने वाले किसानों के साथ 2 करोड़ 15 लाख की धोखाधड़ी

  • व्यापारी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
  • किसानों के साथ हुई धोखधड़ी- अब्दुल सत्तार
  • टमाटर उगाने वाले किसानों के साथ 2 करोड़ 15 लाख की धोखाधड़ी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-31 14:50 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई सोमदत्त शर्मा. नाशिक में टमाटर उत्पादन करने वाले 198 किसानों के साथ हुई बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। किसानों ने नाशिक की कृषि उत्पन्न बाजार समिती (एपीएमसी) मार्केट में एक व्यापारी को 2 करोड़ 15 लाख के टमाटर बेचे थे, जिसका भुगतान व्यापारी ने अभी तक किसानों को नहीं किया है। इस मामले में नाशिक के पंचवटी पुलिस स्टेशन में आरोपी व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। विपणन मंत्री अब्दुल सत्तार का कहना है कि आरोपी व्यापारी की संपत्ति नीलाम कर किसानों को उनका पैसा लौटाया जाएगा।

व्यापारी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

नाशिक जिले के 198 किसानों ने इसी साल अप्रैल महीने में हजारों टन टमाटर नाशिक की एपीएमसी मंडी में व्यापारी नौशाद मकसूद फारूकी की इंकलाब वेजीटेबल कंपनी को बेचे थे। जिसकी कीमत 2 करोड़ 15 लाख 21 हजार 704 रुपए थी। टमाटर खरीदने के बाद किसानों को अगले दो-तीन दिन में फारूकी ने भुगतान करने का भरोसा दिया। जब फारूकी ने इन किसानों को बेचे गए टमाटर का पैसा नहीं दिया तो इसके बाद इन किसानों ने एपीएमसी मार्केट की समिति से संपर्क किया। उसके बाद 7 अप्रैल को नौशाद फारूकी के खिलाफ पंचवटी पुलिस स्टेशन में धोखधड़ी का मामला दर्ज कराया गया।

किसानों के साथ हुई धोखधड़ी- अब्दुल सत्तार

फिलहाल एपीएमसी मार्केट समिति ने व्यापारी नौशाद फारुकी की दुकान को जब्त कर उसकी नीलामी की कार्रवाई शुरू कर दी है। विपणन मंत्री अब्दुल सत्तार ने माना है कि किसानों के साथ धोखाधड़ी हुई है और सरकार इस मामले पर नजर रखे हुए है। सत्तार ने कहा कि सहकारी संस्था के माध्यम से आरोपी की दुकान की नीलामी कर किसानों को जल्द से जल्द उनका भुगतान कराया जाएगा। इसके अलावा आर्थिक अपराध शाखा के तहत मामला दर्ज कर इस मामले में विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।

Tags:    

Similar News