महाराष्ट्र: विधान परिषद के 11 सदस्यों ने ली शपथ, उपाध्यक्ष डॉ. नीलम गोर्हे ने शपथ दिलाई

  • अंबादास दानवे भी मौजूद रहे
  • 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे
  • भाजपा की पंकजा मुंडे, योगेश टिलेकर, अमित गोरखे, परिणय फुके और सदाभाऊ खोत शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-29 11:46 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हाल ही में विधान परिषद के चुनाव में निर्वाचित हुए सभी 11 विधायकों को विधान परिषद की उपाध्यक्ष डॉ. नीलम गोर्हे ने रविवार को शपथ दिलाई। इस मौके पर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे भी मौजूद रहे। जिन विधायकों को शपथ दिलाई गई उनमें भाजपा की पंकजा मुंडे, योगेश टिलेकर, अमित गोरखे, परिणय फुके और सदाभाऊ खोत शामिल रहे। जबकि शिंदे गुट की भावना गवली और कृपाल तुमाने, अजित गुट के शिवाजी गर्जे और राजेश विटेकर एवं कांग्रेस की प्रज्ञा सातव और उद्धव गुट के मिलिंद नार्वेकर को शपथ दिलाई गई।

11 विधान परिषद की सीटों के लिए 12 जुलाई को मतदान हुआ था, जिसमें 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इस चुनाव में कांग्रेस के सात विधायकों पर क्रॉस वोटिंग का आरोप लगा था। विधायक पद की शपथ लेने के बाद भाजपा नेता पंकजा मुंडे का राजनीतिक वनवास भी खत्म हो गया। पंकजा ने कहा कि मेरे नाम को लेकर मंत्रिमंडल में वापसी की जो चर्चा हो रही है, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि देखते हैं कि आगे आने वाले समय में क्या होता है। उधर शिंदे गुट के कृपाल तुमाने ने कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे ने उन्हें लोकसभा चुनाव में जो वादा किया था, उसे उन्होंने पूरा कर दिया है।


Tags:    

Similar News