मैक्सी पहनकर आये युवक ने की दिव्यांग के घर चोरी
सिविल लाइन क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात
जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित छुई खदान क्षेत्र में रहने वाले एक दिव्यांग के घर चोरी होने की रिपोर्ट शनिवार की रात थाने में दर्ज कराई गयी है। जानकारी के अनुसार चोर मैक्सी पहनकर दिव्यांग के घर में घुसा और जेवर व नकदी चोरी कर ले गया। पुलिस के अनुसार छुई खदान निवासी अंजनी शर्मा दोनों पैरों से दिव्यांग हैं और चलने-फिरने में असमर्थ हैं। विगत 2 अप्रैल को उनके घर में चोरी की वारदात हुई। घर में घुसे चोर ने सोने की झुमकी, 9 मोती, चाँदी के जेवर एवं नकदी 15 हजार चोरी कर लिए। जानकारी लगने पर इसकी जानकारी उन्होंने अपने बेटे अरुण को दी। उसने अपने स्तर पर पूछताछ की तो पता चला कि घटना दिनांक की रात पुड़ी नामक युवक उसके घर के आस-पास मैक्सी पहनकर घूमता हुआ नजर आया था। उसके हाथ में एक पोटरी भी थी।
अरुण ने जब उससे पूछा तो उसने चोरी करने से इनकार कर दिया। इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने संदेही से पूछताछ की, वहीं बीती रात मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल की जा रही है। ई-रिक्शा ले गये चोर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित अंधेरदेव से एक ई-रिक्शा चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गयी। जानकारी के अनुसार अंधेरदेव निवासी रईस अहमद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका ई-रिक्शा क्रमांक एमपी 20 जेडई 0945 घर के बाहर खड़ा था जो अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। पीडि़त की रिपोर्ट पर शनिवार की रात मामला दर्ज कर पुलिस अज्ञात आरोपी की पतासाजी में जुटी है।