जबलपुर: रादुविवि में कराया काम फिर भी आवासों की नहीं सुधरी हालत

  • मरम्मत कार्य में गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग किया गया है।
  • मामले में कुलसचिव को शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
  • अगर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो अब कर्मचारी आंदोलन करने बाध्य होंगे।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-21 10:26 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के आवासों के मरम्मत कार्य में लापरवाही बरती गई है जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है। शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने इस मामले को लेकर सोमवार को कुलपति प्रो. राजेश कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा।

कर्मचारी संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह पटेल और महासचिव राजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, शिक्षण विभागों, आवासीय परिसर के मरम्मत कार्य एवं परिसर में सीवर लाइन निर्माण कार्य करोड़ों रुपए से कराने का आरोप लगाया है, इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है।

मरम्मत कार्य में गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग किया गया है। इस मामले में कुलसचिव को शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले काे लेकर लगातार अधिकारियों से संपर्क किया गया, लेकिन सुनवाई नहीं रही है।

अब भी अगर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो अब कर्मचारी आंदोलन करने बाध्य होंगे। कई आवास ऐसे हैं जो खाली पड़े हैं उनमें भी काम कराने के बात की जा रही है। इस दौरान प्रेम पुरोहित, बैसाखू, राजेन्द्र कुशवाहा, बीरेन्द्र तिवारी, राम सिंह, रजनीष पाण्डे, सौरभ पटेल आदि की उपस्थिति रही।

Tags:    

Similar News