पीएमसी की पहल: महिला कार्मिकों को स्वास्थ्य के प्रति किया जायेगा जागरूक

  • महिला कार्मिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए आपसी संवाद करेंगी
  • नई पहल व व्यवस्था के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें।
  • महिला कार्मिक इसका लाभ उठा सकती हैं और वे चिकित्सक से परामर्श भी ले सकेंगी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-20 12:20 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। एमपी पाॅवर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा महिला कार्मिकों की स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के संबंध में नयी पहल की गई है। नयी पहल के अंतर्गत पाॅवर मैनेजमेंट कंपनी चिकित्सालय की वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ. अनिता वर्मा प्रत्येक माह के द्वितीय गुरुवार को शक्तिभवन स्थित केन्द्रीय ग्रंथालय में शाम 4 बजे से कंपनी के समस्त कार्यालयों मंल पदस्थ महिला कार्मिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए आपसी संवाद करेंगी।

पाॅवर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता ने जानकारी दी कि 45 मिनट के इस कार्यक्रम में शामिल होकर कंपनी की समस्त महिला कार्मिक इसका लाभ उठा सकती हैं और वे चिकित्सक से परामर्श भी ले सकेंगी।

मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन ने कंपनी के सभी कार्यालय प्रमुख से अनुरोध किया है कि वे अपने अधीनस्थ महिला कार्मिकों को नई पहल व व्यवस्था के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें।

Tags:    

Similar News