जबलपुर: फ्लाईओवर एक्सटेंशन, पियर बनाते वक्त अचानक लोहे का जाल गिरा, श्रमिक घायल

  • बड़ा हादसा टला, विस्तार वाले हिस्से में कार्यशैली पर सवाल
  • मामूली चोटें आईं जिसे तुरंत इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया
  • पाइल कैप एवं पियर के सरिया खड़े करने का कार्य किया जा रहा था

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-22 12:46 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। दमोहनाका चौराहे पर फ्लाईओवर एक्सटेंशन में एक पियर में सरिया खड़े करते वक्त हादसा हो गया जिसमें एक श्रमिक घायल हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब चौराहे पर रोटरी निर्माण कार्य के एक पाइल कैप एवं पियर के सरिया खड़े करने का कार्य किया जा रहा था।

पियर में 32 एमएम व्यास के सरिया खड़े किए जा रहे थे जिसके प्रथम लेयर के सरिया खड़े हो गए थे तथा द्वितीय बंडल लेयर के सरिया लगाने का कार्य प्रगति पर था। सरिया को मैन्युअल सपोर्ट सिस्टम की मदद से खड़ा किया जा रहा था उसी वक्त लोहे के सरिया का जाल गिर गया जिसमें श्रमिक दुर्घटना का शिकार हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि थोड़ी और गफलत होती तो जो पियर का जाल गिरा है उससे कई लोग घायल हो सकते थे। इधर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जो श्रमिक घायल हुआ था उसको मामूली चोटें आईं जिसे तुरंत इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

ठेकेदार को पूर्ण सुरक्षा से कार्य करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। वैसे फ्लाईओवर के विस्तार वाले हिस्से में काम करने के तरीके पर शुरुआत से सवाल उठाये जा रहे हैं। जो प्रबंध किसी बड़े निर्माण या संरचना को लेकर होना चाहिए उसकी यहाँ अनदेखी की जा रही है।

न तो पियर, न रोटरी निर्माण के आसपास पूरे सुरक्षा प्रबंध हैं और न ही अन्य तरह से जरूरी जतन किये गये हैं।

Tags:    

Similar News