जबलपुर: बारिश थमी तो बरगी बाँध के बंद किए 10 गेट

  • अब केवल 9 गेटों को ढाई मीटर की सीमा तक खोलकर छोड़ा जा रहा पानी
  • मानसून में अभी दो से तीन दिन तक हल्की बारिश होगी
  • शहर का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-13 11:40 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बारिश के जल भराव वाले एरिया में बारिश का दौर गुरुवार को कुछ थमने और गेटों से ज्यादा मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद इसके खुले हुए 19 गेटों में से 10 को बंद कर दिया गया है। अब केवल 9 गेटों को ढाई मीटर की सीमा तक खोलकर 3500 घन मीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से नर्मदा में पानी छोड़ा जा रहा है।

गेटों से ज्यादा मात्रा में वाॅटर डिस्चार्ज होने पर बाँध का जल स्तर भी विगत दिवस के मुकाबले नीचे आ गया है। गुरुवार की शाम को बाँध का जल स्तर 422.20 मीटर पर था जो 100 फीसदी से कम है।

बाँध का जल प्रबंधन देखने वाले राजा राम रोहित के अनुसार बाँध में अलग-अलग हिस्सों से 4500 घन मीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी आ रहा है। आगे यदि पानी आने की मात्रा कम या ज्यादा हुई तो उसी हिसाब से वाॅटर काे डिस्चार्ज किया जाएगा। इधर नर्मदा के घाटों में अब जल स्तर नीचे जाने लगा है।

मानसूनी बारिश का दौर आगे भी

मानसून में अभी दो से तीन दिन तक हल्की बारिश होगी, तो उसके बाद एक बार फिर ज्यादा बादल सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है। शहर में गुरुवार को हल्की धूप के बाद बादल सक्रिय हुए और दिन भर घने बादल छाए रहे। शहर का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा।

न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य रहा। शहर में अब तक इस मानसून सीजन में लगभग 53 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। बीते साल इस दिन तक 52 इंच बारिश हुई थी। अभी आसपास दक्षिण पश्चिमी हवाएँ सक्रिय हैं और संभाग के अनेक स्थानों में बारिश की संभावना है।

Tags:    

Similar News