संस्कारधानी में मनेगा पश्चिम बंगाल दिवस

जिला प्रशासन, रादुविवि को जिम्मेदारी, 20 जून की तैयारी करने मिले निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-12 08:24 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

संस्कारधानी में पश्चिम बंगाल दिवस मनाया जाएगा। राजभवन से आदेश मिले हैं कि 20 जून को होने वाले इस आयोजन की तैयारी की जाए। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के साथ ही जिला प्रशासन और बंगाली समाज को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पश्चिम बंगाल दिवस मनाए जाने को लेकर लोगों को अचरज जरूर हो रहा था कि आखिर मध्य प्रदेश में कार्यक्रम क्यों मनाया जा रहा है। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि अखंड भारत के लिए हर प्रदेश को जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह प्रदेश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों को अलग-अलग प्रदेश का दिवस मनाने और कार्यक्रम करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भोपाल में बैठक आयोजित की गई जिसमें कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्र के साथ जबलपुर के बंगाली समाज के लोग शामिल हुए जिन्हें कार्यक्रम को लेकर तैयारी करने की बात कही गई है। विवि के कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम के लिए विवि ने प्रो. विवेक मिश्रा काे संयोजक बनाया है और तैयारी शुरू कर दी है।

एक भारत, श्रेष्ठ भारत की संकल्पना

'एक भारत, श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इससे पहले उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में तेलंगाना दिवस मनाया गया। भारत के हर राज्य की सांस्कृतिक वेशभूषा और भाषा अलग-अलग होने के बावजूद यह विविधता हमें जोड़कर रखती है। आयोजन के पीछे प्रयास है कि मध्य प्रदेश और दूसरे प्रदेश के निवासियों के बीच संवाद स्थापित हो और संस्कृतियों का आदान-प्रदान हो। मध्य प्रदेश में सभी राज्यों का स्थापना दिवस मनाने की शुरुआत की गई है।

Tags:    

Similar News