दहशत में लोग: काॅलोनी के बीच मैदान में भरा पानी, मगरमच्छों ने डाला डेरा

  • शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
  • वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू करके बंदरिया को मुक्त कराकर उसके झुंड के पास छोड़ा।
  • जल्द ही इस मामले में वन विभाग की तरफ से ठोस कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि लोगों में सुरक्षा का अभाव न रहे।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-07 13:04 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। खमरिया के घाना में काॅलोनी के बीच मैदान में भरे पानी में कई मगरमच्छों ने डेरा डाल रखा है। जिसकी वजह से काॅलोनी में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार अभी तक चार बड़े मगरमच्छों को पानी से बाहर निकलते हुए देखा गया है।

इसके कारण सबसे ज्यादा डर स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को लेकर रहता है क्योंकि मगरमच्छ इन पर कभी भी हमला कर सकते हैं। मंगलवार को घाना के लोगों ने एक वीडियो वारयल करते हुए वन विभाग से माँग की है कि जल्द से जल्द इस मामले में उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। पिछले 15 दिनों से कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन विभाग की तरफ से किसी भी तरह की मदद नहीं मिली है।

वन्य प्राणी विशेषज्ञ शंकरेन्द्रुनाथ के अनुसार परियट नदी का जलस्तर बढ़ने और तेज बहाव होने के कारण दर्जनाें मगरमच्छ नदी से निकलकर रहवासी एरिया में पहुँच गए हैं। जिसके संबंध में रिठौरी, मटामर, घाना समेत आसपास के कई इलाकों से लगातार सूचनाएँ भी आती हैं।

कई मगरमच्छों का उन्होंने क्षेत्रीय लोगों के साथ रेस्क्यू भी किया है। जल्द ही इस मामले में वन विभाग की तरफ से ठोस कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि लोगों में सुरक्षा का अभाव न रहे।

खिड़की में फँसी मादा बंदर

तिलक भूमि की तलैया इलाके में विगत दिवस एक मकान की खिड़की में मादा बंदर की गर्दन फँस गई। बाहर निकलने की कोशिश में बंदरिया बुरी तरह जख्मी हो गई। लोगोंं की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू करके बंदरिया को मुक्त कराकर उसके झुंड के पास छोड़ा।

अजगर ने बिल्ली को जकड़ा

गोराबाजार तिलहरी निवासी प्रशांत कोल के घर में मंगलवार की शाम एक बिल्ली को सात फीट लंबे अजगर ने जकड़ लिया। बिल्ली की आवाज सुनकर परिजन पहुँचे और बिल्ली को अजगर के चंगुल से मुक्त तो करा लिया लेकिन अजगर घर में ही छिप गया। सूचना मिलने पर सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे पहुँचे और अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा।

Tags:    

Similar News