दैनिक भास्कर एजुकेशन फेयर-2024: विजिटर्स के डाउट्स हुए क्लियर, मिला सही गाइडेंस

  • अंतिम दिन उमड़ी भीड़, स्टूडेंट्स में दिखा असीम उत्साह
  • एग्रीकल्चर फील्ड से लेकर पायलेट बनने तक की जानकारी हासिल की।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-24 14:13 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। किसी का सपना पायलट बनना है, ताे किसी को एग्रीकल्चर फील्ड में अपना कैरियर बनाना है। ऐसे ही भविष्य से जुड़े प्रश्न लेकर पहुँचे विजिटर्स। जहाँ उन्होंने काउंसलर से अपने डाउट्स क्लियर किए, ताे वहीं कैम्पस सिलेक्शन, रुचि के अनुसार किस सब्जेक्ट को चुनना चाहिए..इन सभी प्रश्नों का उत्तर भी प्राप्त किया।

यह नजारा था सिविक सेंटर स्थित विशम्भर भवन दैनिक भास्कर कार्यालय में आयोजित दैनिक भास्कर एजुकेशन फेयर-2024 का, जहाँ रविवार के दिन विजिटर्स की भीड़ उमड़ी। कोई फ्रेंड्स संग पहुँचा, ताे किसी ने फैमिली के साथ विजिट किया। स्टूडेंट्स ने आयुर्वेद चिकित्सा, डिप्लोमा कोर्सेस और बीटेक, बीकॉम कम्प्यूटर साइंस, बीए, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे सब्जेक्ट में भी रुचि दिखाई।

याेजना के बारे में जाना

विजिटर शीला ताम्रकार ने बताया कि भास्कर का एजुकेशन फेयर काफी अच्छा रहा। यहाँ एक ही छत के नीचे शहर के कई कॉलेज के एक्सपर्ट द्वारा काउंसलिंग की गई, जिसमें बताया गया कि स्टूडेंट कक्षा 10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स भी कर सकता है। साथ ही पता चला कि प्रधानमंत्री कौशल विकास के अंतर्गत कम्प्यूटर, मल्टीमीडिया, डिजाइनिंग आदि कोर्स कर सकते हैं।

जाॅब-ओरिएंटेड कोर्सेस

विजिटर अदिती चाैकसे, आदित्य चाैकसे, काेमल लालवानी ने बताया कि उन्हें एजुकेशन फेयर में आकर काफी अच्छा लगा। उनके कई डाउट्स क्लियर हुए। साथ ही जाॅब-ओरिएंटेड कोर्सेस के बारे में भी जाना। इसके अलावा प्लेसमेंट और कैम्पस सिलेक्शन की भी जानकारी मिली।

एक ही छत के नीचे जुटे विशेषज्ञ

फेयर में मंगलायतन यूनिवर्सिटी, महाकौशल यूनिवर्सिटी, एकेएस यूनिवर्सिटी सतना, बड़ेरिया ग्लोबल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, विजयश्री आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सेंट जेवियर ग्रुप ऑफ स्कूल्स, ज्ञान गंगा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, ओरिएण्टल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, श्रीराम ग्रुप जबलपुर, रविन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी, आईसेक्ट एकेडमी फॉर एनिमेशन मल्टी मीडिया एंड गेमिंग, एलएनसीटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के एक्सपर्ट्स का मार्गदर्शन मिल रहा है।

रुचि के अनुसार जानकारी

विजिटर सुशील मिश्रा ने बताया कि वे बेटी सृष्टि के साथ फेयर में आए। यहाँ आकर पता चला कि स्टूडेंट्स काे कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के बाद किस फील्ड में जाना चाहिए। एक्सपर्ट ने स्टूडेंट्स की रुचि और उनकी योग्यता के अनुसार जानकारी दी।

फीस स्ट्रक्चर भी पता चला

विजिटर प्रदीप सतीजा बेटी मान्या के साथ आए, उन्होंने हर एक काउंटर में जाकर जानकारी प्राप्त की। एग्रीकल्चर फील्ड से लेकर पायलेट बनने तक की जानकारी हासिल की। इसके साथ ही काॅलेज में क्या कोर्सेस हैं। एडमिशन प्रक्रिया क्या है? फीस स्ट्रक्चर और अन्य फैसिलिटीज के बारे में जाना।

लकी ड्रॉ: ये बने विजेता

लकी ड्रॉ में दीक्षितपुरा निवासी ओशीन राजपूत,आस्था नगर गौरीघाट निवासी अद्वित सोनी, मदारटेकरी निवासी अस्मा नाज़रीन व जय नगर यादव काॅलोनी निवासी धवल शाह ने पुरस्कार जीते। विजेता अपना पुरस्कार दोपहर 12 से 2 बजे के बीच दैनिक भास्कर कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News