बाइक से हुई शातिर लुटेरे की पहचान, खुला चोरी की कई वारदातों का राज
गोहलपुर पुलिस ने आरोपी को दबोचा, लूट का भी खुलासा, जेवर बरामद
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र में विगत 18 अप्रैल की रात शांति नगर काली मंदिर के पास श्रीमती मेघा सोनी का जेवर से भरा बैग लूटने वाला लुटेरा बाइक से पकड़ा गया। उसकी बाइक के एलॉयव्हील के चकों में रेडियम की पट्टी लगी हुई थी। उसी बाइक पर फिर वारदात करने की नीयत से निकले आरोपी को पुलिस ने बाइक की पहचान के आधार पर दबोचकर उसके पास से लूट व 4 चोरियों का माल बरामद किया है।
लूट व चोरियों का खुलासा करते हुए सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि एसपी टीके विद्यार्थी के निर्देश पर लुटेरे का पता लगाने टीआई विजय तिवारी के नेतृत्व में एक टीम लगाई गई थी। टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खँगाले गए थे। जाँच में लुटेरे की बाइक के आधार पर उसकी तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर मनमोहन नगर पार्क के पास बाइक लेकर खड़े लुटेरे को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम पंकज मेहरा निवासी रामेश्वरम कॉलोनी बालाजी मंदिर के पास किराए के मकान में रहना बताया। मूलत: वह भेड़ाघाट तेवर का रहने वाला है। पूछताछ में उसने 1 माह पूर्व लार्डगंज व विजय नगर में चोरी की वारदात करना कबूल किया। पुलिस ने उसके कब्जे से महिला से लूटे गए जेवर, 11 मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली है।