जबलपुर: टेलीकाॅम फैक्ट्री की भूमि पर बने अर्बन फाॅरेस्ट

  • नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मिले मंच के सदस्य ज्ञापन सौंपकर कहा- 20 हजार पेड़ों को कटना नहीं चाहिए
  • स्नेह नगर विकास समिति सदस्यों ने एक बैठक कर फैक्ट्री की भूमि बचाने को लेकर चर्चा की।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-30 10:06 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के सदस्यों ने सोमवार को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात कर उन्हें टेलीकाॅम फैक्ट्री की भूमि को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

इस ज्ञापन में माँग की गई है कि इस भूमि को अर्बन फाॅरेस्ट घोषित कर इसको सुरक्षित कर दिया जाए। इसी के साथ भूमि पर इकोलॉजी पार्क बनाने, उसे मास्टर प्लान में शामिल करने तथा यह भूमि नगर निगम को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाए।

डॉ. पीजी नाजपाण्डे, रजत भार्गव, वेद प्रकाश अधौलिया, सुशीला कनौजिया आदि अनेक सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे। मंच की माँग पर श्री विजयवर्गीय ने इस दिशा में सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। चर्चा के समय महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू तथा नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद थे।

बीएसएनएल जीएम को ज्ञापन सौंपकर दिया पौधा

कैंट कांग्रेस कमेटी के पवन कनौजिया, राहुल रजक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बीएसएनएल कार्यालय में जाकर जीएम को ज्ञापन के साथ पौधा दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि फैक्ट्री की भूमि में दशकों पुराने पेड़ लगे हैं।

यह क्षेत्र का ऑक्सीजन टैंक है, अब यदि दूरसंचार विभाग राजस्व एकत्रित करने के लिए भूमि को बेचता है तो हरियाली नष्ट हो जाएगी। इस हरियाली को हर हाल में बचाना होगा। ज्ञापन सौंपते समय राजेश चौबे, कपिल मिश्रा, विजय पाण्डे, रिंकू कुशवाहा, दीपक चौधरी, जयंत मिश्रा, अभिषेक दहिया, मनीष विश्वकर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हरित एरिया को हर हाल में बचाया जाएगा

स्नेह नगर विकास समिति सदस्यों ने एक बैठक कर फैक्ट्री की भूमि बचाने को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस हरित एरिया को बचाने हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। विनोद दुबे, दिलीप कुमार नेमा, केएल चोपड़ा, राजकुमार जैन, दीपक सिंघई, चंदन सिंह यादव, शरद जैन, पंकज जायसवाल, प्रवीण विश्वकर्मा, अंजना नेमा, रंजीत विश्वकर्मा आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News