जेल के अंदर प्रहरियों की तलाशी के तरीके पर बवाल
सुरक्षा सख्त करने के लिए कड़ाई से जाँच के आदेश
डिजिटल डेस्क, जबलपुर।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल के अंदर अब जेल प्रहरियों की जाँच के तरीके को लेकर जारी हुए फरमान के तहत बवाल मचा हुआ है। जेल प्रहरियों में आक्रोश को देखते हुए आला अधिकारी इस मामले को दबाने के प्रयास में जुटे हैं। जेल प्रशासन का कहना है कि जेल के अंदर सुरक्षा सख्त करने के लिए जेल प्रहरियों के कपड़े उतरवाकर जाँच की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री जेल के अंदर न पहुँचने पाए। सूत्रों के अनुसार गत दिवस जेल के भीतर पहुँची एम्बुलेंस में तम्बाकू-गुटखा आदि सामग्री पकड़ी गई थी। इसी तरह की प्रतिबंधित सामग्री जेल के अंदर पहुँचाए जाने के मामले में पिछले दिनों जेल प्रहरी दिलदार तोमर व योगेश पटैल को पकड़ा गया था, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। इस घटना के बाद जेल की सुरक्षा कड़ी करने अब जेल प्रहरियों की जाँच के आदेश दिए गए हैं। जानकारों के अनुसार जेल प्रहरियों का आक्रोश इस बात को लेकर है कि उन्हें निर्वस्त्र कर उनकी जाँच की जा रही है। इस मामले में जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर का कहना है कि कई जेल प्रहरी प्रतिबंधित सामग्री ले जाते हुए पकड़े जा चुके हैं। मेटल डिटेक्टर में कई बार तम्बाकू जैसी अन्य प्रतिबंधित सामग्री स्कैन नहीं हो पाती, जिसके मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से कुछ जेल प्रहरियों की कपड़े उतरवाकर जाँच की जाती है।