बेलगाम मेट्रो बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 1 की मौत, 1 गंभीर
तैयब अली चौक पर हुआ दर्दनाक हादसा, मौके पर मची भगदड़, बस छोड़कर भागा चालक
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र स्थित तैयब अली चौक पर गुरुवार की सुबह साढ़े 10 बजे के करीब तेज रफ्तार भागती मेट्रो चलो बस के चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी। इस बीच बस चालक व परिचालक मौके से भाग निकले। उधर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी, वहीं उसके साथी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के संबंध में एसआई बलवीर सिंह ने बताया कि हनुमानताल निवासी निहाल मंसूरी पिता अफजाल मंसूरी, उम्र 16 वर्ष, अपने साथी सोहेल अंसारी के साथ बाइक क्रमांक एमपी 20 एमसी 9928 पर सवार होकर घंटाघर होते हुए तैयब अली चौक से इन्कम टैक्स चौक की तरफ जा रहा था। चौराहे पर ग्रीन सिग्नल होने पर बाइक सवार आगे बढ़े, तभी क्राइस्ट चर्च रोड की तरफ से आ रही मेट्रो बस क्रमांक एमपी 20 पीए 1232 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को टक्कर मार दी। चौराहे पर हुए हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी और घायल बाइक सवारों को इलाज के लिए विक्टोरिया रवाना किया गया, वहाँ से उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान निहाल मंसूरी की मौत हो गयी। वहीं उसके साथी सोहेल का इलाज जारी है। घायल की मौत को लेकर आक्रोशित परिजनों ने समय पर इलाज नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया।
बस से उतरकर भागे यात्री
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मेट्रो की टक्कर होने के बाद बस में सवार यात्री दहशत में आ गये और बस से उतरकर भागने लगे। इसका फायदा उठाते हुए बस का चालक व परिचालक भी भाग गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके से बस जब्त कर बस चालक महेंद्र कुमार पटेल, निवासी मझगवाँ के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
चौराहों पर कम नहीं होती रफ्तार
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों का कहना था कि शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर मेट्रो बसों की रफ्तार कम नहीं होती है। चौराहों पर तेज गति से बस को मोड़ते हुए निकाले जाने से हादसों की आशंका बनी रहती है। इसी का नतीजा है कि बीच चौक पर बस चालक की लापरवाही के चलते हादसे का शिकार हुए किशोर की जान चली गई।