मानव तस्करी रोकने समाज में एकजुटता जरूरी
मानव तस्करी विरोधी दिवस पर पुलिस कन्ट्रोल-रूम में कार्यशाला
जबलपुर। मानव तस्करी के बारे में जागरूकता लाने तथा तस्करी के शिकार लोगों के अधिकारों को बढ़ावा देने 30 जुलाई को विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस पर एसपी अादित्य प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस कंट्रोल-रूम मंे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि मानव तस्करी एक वैश्विक समस्या है। मानव तस्करी को रोकने के लिए संवेदनशील होकर पूरे समाज को आगे आकर एकजुट होकर मानव तस्करी के खिलाफ लड़ना होगा।
इस अवसर पर एसपी श्री सिंह ने कहा कि मानव तस्करी एक गंभीर अपराध है, जो मानवाधिकारों का उल्लंघन करता है। इस दिन का मुख्य उद््देश्य लोगों में जागरूकता फैलाना और उन्हें इस अपराध के प्रति संवेदनशील बनाना है। मानव तस्करी के शिकार लोगों की पहचान करना एवं उन्हें आवश्यक सहायता और समर्थन प्रदान करना है। तस्करी किए गए लोगों को बिना किसी पारिश्रमिक के काम करने के लिए मजबूर किया जाता है। कार्यशाला में सुश्री सुलक्षणा, जोशुआ मोसेस, सनल पवार द्वारा 20 पुलिस अधिकारी एवं आजीविका मिशन के 20 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया।