नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर युवाओं ने किया ब्लड डोनेट

पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने वितरित किए प्रमाण पत्र

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-23 14:27 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। भारत की आजादी के महानायक श्री नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस निशुल्क रक्तदान ग्रुप के द्वारा भंवरताल पार्क में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर के आयोजक विष्णु विनोदिया के द्वारा यह सफलता पूर्वक 18वां शिविर है।   इस कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री  लखन घनघोरिया  मुख्य अतिथि थे। लोकायुक्त एसपी संजय साहू   विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद गांधी चौपाल के संस्थापक डॉ प्रशांत मिश्रा कांग्रेस कमेटी संगठनमंत्री मनोज सेठ पिछड़ा वर्ग महिला कांग्रेसअध्यक्ष श्रीमती सुशीला कनौजिया सेवादल कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र यादव प्रशांत कोरी श्रीमती गौरी सेन महेश मिश्रा आसिफ खान दीपक पटवा पूनम कोरी राकेश चक्रवर्ती अनिल गुप्ता अनिकेत रैकवार विकास जाट अंशु ठाकुर दुर्गेश चक्रवर्ती चिंटू चौरसिया अभिषेक,  श्रीमती कल्पना विनोदिया उपस्थित थे। 




 


  शिविर में जबलपुर जिला चिकित्सालय विक्टोरिया हॉस्पिटल के ब्लड बैंक  मुकेश मिश्रा जी तथा शिविर के आयोजक विष्णु विनोदिया ने बताया कि थैलीसीनिया सिकलसेल से पीडि़त बच्चों के लिए प्रतिवर्ष भारत के सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर शिविर का आयोजन लगातार किया जाता है आज के इस शिविर में कई यूनिट रक्त एकत्र किया गया यह रक्त थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चों को दिया जाएगा क्योंकि इस बीमारी से निरंतर बच्चों को जाने जा रही है ताकि उन बच्चों जान बचाई जा सके आज के रक्तदान शिविर में युवा युवतियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

Tags:    

Similar News