बारिश का आँकड़ा: रात से सुबह तक ढाई इंच बरसे बादल
- बीते साल से इस बार अब तक 7 इंच ज्यादा बरसात
- बरगी बाँध के जल भराव वाले स्टेशनों पर हो रही बारिश का असर है कि बाँध तेजी से भर रहा है।
- गुरुवार की शाम तक बाँध का जल स्तर 419.70 मीटर पर पहुँच गया।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात से लेकर गुरुवार सुबह तक तेज और हल्की व रिमझिम बारिश में करीब ढाई इंच पानी गिरा। शहर में दोपहर और शाम के वक्त भी हल्की बारिश हुई।
इसे मिलाकर इस मानसून सीजन में अब तक शहर में लगभग 28 इंच के करीब बारिश दर्ज हो चुकी है। बीते इसी दिन तक बारिश का आँकड़ा 21 इंच तक पहुँचा था। इस तरह बीते साल के मुकाबले शहर में 7 इंच ज्यादा बरसात हो चुकी है।
एक्सपर्ट के अनुसार राजस्थान, गुजरात के ऊपर एक चक्रवातीय परिसंचरण है। इसी तरह अरब सागर, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया है जो पूर्वी मध्य प्रदेश के शहरों में बारिश करा रहा है।
कई तरह के सिस्टम एक्टिव होने की दशा में यह बारिश हो रही है। शहर के आसपास अभी दक्षिण पश्चिमी हवाएँ सक्रिय हैं। अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।
75 फीसदी भर गया बाँध, खुल सकते हैं और गेट
बरगी बाँध के जल भराव वाले स्टेशनों पर हो रही बारिश का असर है कि बाँध तेजी से भर रहा है। गुरुवार की शाम तक बाँध का जल स्तर 419.70 मीटर पर पहुँच गया। बाँध इस समय 75 फीसदी भर चुका है।
15 अगस्त तक बाँध को निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार 421 मीटर भरा होना चाहिए अभी फिलहाल महसूस हो रहा है कि उससे पहले ही इस स्तर या उससे ऊपर पहुँच सकता है। इस दशा में बाँध के और गेटों को खोला जा सकता है।
अभी बाँध के 7 गेटों को औसत एक मीटर की सीमा तक खोलकर अतिरिक्त पानी बाहर किया जा रहा है। बाँध का जल प्रबंधन देखने वाले राजा राम रोहित के अनुसार बाँध में इस समय 5 हजार घन मीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी आ रहा है। गेटों से जबकि 1200 घन मीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी छोड़ा जा रहा है।