पर्यटक आसानी से खोज सकेंगे छोटे स्टेशन अब शहर के साथ जोड़े गए स्टेशनों के नाम
पमरे की कवायद पूर्ण, मंडल के चार शहरों से जुड़े 17 स्टेशनों की हुई मैपिंग
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
यात्रियों की सुविधा के लिए छोटे स्टेशनों को लोकप्रिय क्षेत्र व शहरों के साथ पहचानने की सुविधा के लिए रेलवे ने लोकप्रिय क्षेत्रों को स्टेशन के नाम से जोड़ने का कार्य किया है। इस नई पहल से पर्यटकों को भी छोटे स्टेशनों को खोजने में आसानी होगी, साथ ही यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इस पहल में सैटेलाइट सिटी को रेलवे स्टेशनों से जोड़ना भी शामिल किया गया है। कभी-कभी स्थानीय लोकप्रिय नाम रेलवे स्टेशनों के नामों से भिन्न होते हैं, जिससे यात्रा की योजना बनाते समय भ्रम की स्थिति पैदा होती है। इसलिए इस तरह के जुड़ाव से भ्रम समाप्त हो जाएगा। पहले चरण में पश्चिम मध्य के 9 शहरों से 36 स्टेशनों की मैपिंग की गई है, जिसमें जबलपुर मंडल के 4 शहरों से 17 स्टेशनों को जोड़ा गया है।
इस सिस्टम से लाभ
इस नई पहल से रेल यात्रा की प्लानिंग में यात्रियों के लिए बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव मिलेगा। पर्यटक सुविधाएँ, पर्यटकों के लिए स्टेशन को खोजना आसान होगा और बेहतर कनेक्टिविटी सहित अन्य लाभ मिल सकेंगे।