मानव शृंखला बनाकर मतदान की ली शपथ, लोगों को किया जागरूक
जिला प्रशासन के निर्देश पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, उत्साह से शामिल हुए लोग
डिजिटल डेस्क जबलपुर/बरगी नगर। जिला प्रशासन के निर्देश पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम बरगी बांध में हुआ जिसमें मानव शृंखला बनाकर व शपथ ग्रहण कर कार्यक्रम बरगी बांध में जिला पंचायत जबलपुर की सीईओ जयति सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसमें मतदाता जागरूकता अभियान के नारे के साथ सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया गया व मतदान की शपथ दिलाई गई।
जनता मे उत्साह, सुबह से लगा तांता
संकुल समन्वयक विपिन विश्वकर्मा ने बताया कि, पूर्व से ही कार्यक्रम होने की सूचना ग्रामीणों को दे दी गई थी जिसके चलते लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था, सुबह से परिक्षेत्र की जनता कार्यक्रम स्थल पर हजारों की तादाद पर आ गई लोगों ने स्कूली बच्चों के साथ तिरंगे के बैनर को पकड़कर बांध के ऊपर 2 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर खडे हुए वही से मतदाता जागरुकता के नारे लगाकर सभी ने मतदान करने की भी शपथ भी ली। प्रशासन की ओर से सभी स्कूल के बच्चों को स्थल पर मौजूद समस्त ग्रामीणों को , शिक्षक स्टाफ को , समस्त कर्मचारियों को प्रशासन की ओर से टी शर्ट, पानी की बोतल, फ्रूटी का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
शपथ ग्रहण के इस कार्यक्रम पर मुख्य रूप से जिला पंचायत से मनोज सिंह टीम के साथ शिक्षा विभाग से डीपीसी योगेश शर्मा, संकुल प्राचार्य श्रीकृष्ण रायखेडे, संकुल समन्वयक विपिन विश्वकर्मा , बीआरसी विनोद विश्वकर्मा, अमृता कोरी, रत्नेश मिश्रा, संतोष मिश्रा नरेश कुशवाहा , अंजली कोचर , श्रद्धा दीक्षित, एग्नाशी मरकाम , संजय चौबे संकुल के सभी शिक्षक , महिला बाल विकास बरगी परियोजना अधिकारी गौरीशंकर लोहवांसी , कार्यकरता रजनी विश्वकर्मा , समस्त सेक्टर सुपरवाइजर, आगनवाड़ी कार्यकर्ता , साहियका , आशा कार्यकर्ता जनपद पंचायत जबलपुर सीईओ विनोद पांडे , सहायक यंत्री वीरेंद्र सिंह,आशा सरफरे, रामदीन पटेल ,मनीष तिवारी , दीपक सराते परिक्षेत्र के पंचायत के समस्त सचिव, समस्त जीआरएस, स्वास्थ्य विभाग बरगी का अमला, बांध प्रशासन से ई ई अजय सूरे बांध के समस्त कर्मचारी, विभिन्न एनजीओ संस्था सहित हजारों की तादात में ग्रामीणों की उपस्थित रही।