जबलपुर: आज का दौर ऐसा कि इसमें शिक्षा नीति पर मंथन जरूरी

  • विवि के सभागार में नव वर्ष अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
  • शिक्षा नीति के तहत अच्छे कार्य के लिए मंथन करना है
  • विश्वविद्यालय के पशुधन पंचांग का भी अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-13 12:28 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।  नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सीता प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में विवि के सभागार में नव वर्ष अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसमें मुख्य अतिथि जेएनकेविवि के कुलपति प्रो. पीके मिश्रा व रादुविवि के कुलपति प्रो. राजेश कुमार वर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वैज्ञानिक डॉ. नवीन शर्मा व आईसीएआर अटारी के संचालक डॉ. एसआरके सिंह रहे। श्री तिवारी ने कहा कि आज का दौर मल्टी डिसीप्लिनरी काॅन्सेप्ट का है अतः आज एक मंच पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का जुड़ना नि:संदेह शिक्षा नीति के तहत अच्छे कार्य के लिए मंथन करना है।

कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के पशुधन पंचांग का भी अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। इस दौरान डॉ. एसएस तोमर, डॉ. मधु स्वामी, डॉ. दिनकर शर्मा, डॉ. सुनील नायक, डॉ. अभिषेक शुक्ला, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. सोना दुबे आदि की उपस्थिति रही।

Tags:    

Similar News