जबलपुर: कृषि आधारित उद्योग मेले का कल दिनांक 19 मई को रहेगा अंतिम दिन
- मेले के माध्यम से सभी व्यवसायियों को अपने व्यवसाय को प्रगतिशील बनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया
- जबलपुर के कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देना ही इस मेले का मूल उद्देश्य है।
- कृषि आधारित नई-नई टेक्नॉजी को भी देखा।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री अंतर्राष्ट्रीय राईस ग्रेन प्रो-टैक एक्सपो के तीन दिवसीय उद्योग मेले का कल दिनांक 19 मई को अंतिम दिन रहेगा, इस उद्योग मेले में जबलपुर के आस-पास के कई व्यवसायियों एवं युवा व्यवसायियों (स्टार्टअप) ने मेले में पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और मेले की सराहना की इस मेले के माध्यम से जबलपुर एवं जबलुपर के आस-पास के सभी व्यवसायियों ने कृषि आधारित उद्योगों के बारे कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की और कृषि आधारित नई-नई टेक्नॉजी को भी देखा।
इस मेले के माध्यम से जबलपुर एवं जबलपुर के आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों के सभी व्यवसायियों ने देश-विदेश से आई हुई लगभग 125 से भी ज्यादा कृषि आधारित मशीनों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की, कृषि आधारित इस मेले मे व्यवसायियों के सामने सभी मशीनों को चला कर उसके कार्यों से भी अवगत कराया गया, और उसके विभिन्न लाभ भी बताए गए।
कृषि आधारित इस मेले के माध्यम से सभी व्यवसायियों को अपने व्यवसाय को प्रगतिशील बनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
जबलपुर के कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देना ही इस मेले का मूल उद्देश्य है। मेले में जबलपुर एवं जबलपुर के आस-पास के लोगों ने इस मेले में जानकारियां प्राप्त की, मध्य प्रदेश चावल महासंघ के 400 से अधिक प्रतिनिधियों ने मेले में जानकारी प्राप्त की एवं उन्होंने ऐसे सफल आयोजन के लिए काफी प्रशंसा की और इस तरह के मेले का आयोजन हर वर्ष करने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में जबलपुर चेम्बर के प्रेम दुबे, कमल ग्रोवर, राधेश्याम अग्रवाल, अजय अग्रवाल, बलदीप सिंह मैनी, सतीश जैन, दीपक जैन, मुकेश जैन, नरिंदर पांधे, चंद्रेश वीरा, मुकेश अग्रवाल (बंसाला), पंकज माहेश्वरी, अजय बख्तावर, राकेश श्रीवास्तव, भीमलाल गुप्ता, कुलदीप सिंह लाम्बा, दुर्गा रजक, धनंजय वाजपेयी, निखिल पाहवा, असलम खान, रजनीश त्रिवेदी, आशीष कोठारी, मनोज सेठ, वीरेंद्र केशरवानी, श्याम सुहाने, अभिषेक ध्यानी, अनिल अग्रवाल (सीए), प्रशांत जैन, युसुफ सैफी, नमन अग्रवाल, संतोष गुप्ता, मुनीन्द्र मिश्रा, दीपक सेठी, जुगल किशोर तिवारी, शशिकांत पांडेय आदि ने इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक से संख्या में शामिल होने की अपील की है।