वेयरहाउस में मिला हजारों क्विंटल सड़ा और घुन लगा गेहूँ, तीन सस्पेंड

मचा हड़कंप, कलेक्टर ने बोला-दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-14 17:32 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जिस वेयरहाउस की जाँच फूड-कंट्रोलर ने चंद िदनों पहले ही की थी और डीएमओ ने भी एक तरह की क्लीन चिट दे दी, उसी वेयरहाउस में हजारों क्विंटल सड़ा, घुन लगा और मिलावटी गेहूँ मिला है, और इस चोरी को िकसी प्रशासनिक अधिकारी ने नहीं बल्कि विधायक ने पकड़ा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने तत्काल ही वेयरहाउस को सील कर िदया है और प्राथमिक तौर पर लापरवाही बरतने के आरोप में 3 अधिकारियों को सस्पेंड करते हुए बाकी को नोटिस जारी िकए जा रहे हैं। अभी जाँच की शुरुआत ही हुई है, पूरी होने तक कई और दोषियों की कतार में खड़े नजर आएँगे।

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि मंगलवार को राघव वेयरहाउस चरगवाँ के पास शहपुरा का आकस्मिक निरीक्षण बरगी विधायक नीरज सिंह और तहसीलदार रविंद्र पटेल द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान पुराना, घुना हुआ और नान एफएक्यू गेहूँ स्टैक्स लगाकर भंडारित किया जाना पाया गया। उक्त गेहूँ सूखा भरतपुर सहकारी समिति द्वारा समर्थन मूल्य पर कथित किसानों से खऱीदा गया है। दस्तावेजों की जाँच में पता चला कि कुल 212 किसानों से 25800 क्विंटल की खऱीदी दर्ज की गई, जिसमें से लगभग 20 हजार क्विंटल की स्वीकृति उपार्जन एजेंसी मार्कफेड द्वारा जारी की गई है, जिसके आधार पर कुल भुगतान राशि 6 करोड़ 19 लाख में से 4 करोड़ 56 लाख का भुगतान हो चुका है। इस वेयरहाउस का निरीक्षण कुछ दिन पहले ही फूड-कंट्रोलर नदीमा शीरी द्वारा िकया गया था और डीएमओ अर्पित तिवारी भी निरीक्षण कर चुके थे।

13 में से 2 स्टैक्स में मिला घुना गेहूँ

प्राथमिक जाँच में कुल 13 स्टैक्स में से 2 स्टैक्स में अंदर की लेयर में पुराना, घुना हुआ और नॉन एफएक्यू गेहूँ पाया गया है, अन्य स्टैक्स में भी खऱाब गेहूँ भंडारित होने की आशंका है। चूँकि घटिया गेहूँ को बहुत नीचे दबाकर रखा गया है, इसलिए इसकी जाँच करने में मुश्किल आ रही है, लेकिन यह तय है कि यहाँ हजारों क्विंटल और घटिया गेहूँ मिलेगा।

सब मिले हुए हैं

कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि खऱीदी घपले में समिति प्रबंधक राकेश नंदेसरिया, खरीदी केंद्र प्रभारी भूपेंद्र सिंह पटेल, अभिषेक दीक्षित वेयरहाउस संचालक, आपरेटर सृंजल जैन, सर्वेयर प्रवीण रजक और शुभम शर्मा की संलिप्तता प्रथम दृष्टया पाई गई है। इनके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी वह पूरी जाँच के बाद तय होगा। फिलहाल वेयरहाउस को अँधेरा होने के कारण सील कर िदया गया है और बुधवार की सुबह फिर से जाँच शुरू होगी।

नोडल अधिकारी, जेएसओ सस्पेंड

गेहूँ खरीदी घपले में कथित संलिप्तता और लापरवाही के लिए नोडल अधिकारी रघुनाथ कुदौलिया सहकारिता निरीक्षक, जेएसओ सुश्री भावना तिवारी एवं कुन्जम सिंह राजपूत को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर िदया गया है, वहीं शाखा प्रबंधक वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन प्रियंका पठारिया को निलंबित करने का प्रस्ताव एमडी डब्ल्यूएलसी को प्रेषित किया जा रहा है। जाँच की कार्रवाई में कलेक्टर के साथ एडीएम और एसडीएम भी मौजूद रहे।

हमारी चिंता मूल किसानों की

बरगी विधायक नीरज सिंह का कहना है कि हमें यहाँ घटिया माल रखे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जाँच कराई गई। यहाँ जो भी अच्छा माल था उसे मिलीभगत कर फर्जी किसानों के नाम चढ़ा दिया गया होगा और जो मूल और वास्तविक िकसानों ने अच्छा गेहूँ लाया होगा उसे सड़े गेहूँ के रूप में चढ़ाया होगा। हमारी चिंता यह है िक जितने भी सच्चे किसान हैं उनकी पेमेंट नहीं रुकनी चाहिए। यहाँ किसानों के साथ बहुत लूट की गई इसकी भी जानकारी सामने आ रही है। जाँच जारी रहेगी।

जाँच में बड़ा खुलासा हुआ है। बहुत ही खराब गेहूँ वेयरहाउस में मिला है। हमने प्रथम दृष्टया 3 अधिकारियों को सस्पेंड कर िदया है और बाकी जाँच के बाद कार्रवाई की जाएगी। अन्य वेयरहाउसों में भी स्टैक के अंदर देखा जाएगा।

- दीपक सक्सेना, कलेक्टर

Tags:    

Similar News