जबलपुर: पहले दिन कई स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति रही कम, प्रवेशोत्सव भी नहीं मना

  • सरकारी व निजी स्कूल खुले, लौटी रौनक
  • स्कूल खुलने के बावजूद कुछ स्कूलों में पर्याप्त साफ-सफाई व्यवस्था नहीं थी।
  • कुछ कक्षाओं के रिजल्ट न आने के कारण स्कूल में बच्चे और शिक्षक भी लापता रहे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-02 13:32 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सरकारी और निजी स्कूल सोमवार से खुल गये जिससे स्कूलों में रौनक लौट आई। सड़कों पर भी स्कूली ऑटो, वैन और बसों की भीड़ नजर आई। पहले दिन जहाँ कई स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम रही, वहीं सरकारी स्कूलों में भी जिस तरह से जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रवेशोत्सव मनाया जाता था वह भी वैसा नहीं मनाया गया।

इसके पीछे वजह यह थी कि अभी चुनावी आचार संहिता लगी है। हालांकि स्कूलों में उत्सव जैसा नजारा जरूर देखने मिला।

पहले दिन कुछ स्कूलों में तो पढ़ाई हुई, कुछ जगह बच्चे आपसी मेलजोल में ही व्यस्त नजर आए। कई स्कूलों में शिक्षक भी कम रहे क्योंकि उनकी चुनाव ड्यूटी, मूल्यांकन में ड्यूटी लगी है। कुछ कक्षाओं के रिजल्ट न आने के कारण स्कूल में बच्चे और शिक्षक भी लापता रहे, जबकि कहा गया है कि रिजल्ट भले ही न आये उनको अगली कक्षाओं में बैठने की परमीशन दी गई है।

इसके साथ ही तेज गर्मी के कारण भी पहले दिन कई छोटे बच्चे स्कूल नहीं गये। एक-दो दिन में व्यवस्थाएँ दुरुस्त हो जाएँगी। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि कई दिनों बाद स्कूल खुलने के बावजूद कुछ स्कूलों में पर्याप्त साफ-सफाई व्यवस्था नहीं थी।

Tags:    

Similar News