मौसम खुला और शाम को फिर बादल सक्रिय हो गए, रात को तेज बरसात हुई।

बादल मेहरबान, तीन इंच बारिश

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-19 11:30 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

शहर में एक बार फिर मानसून की एक्टिविटी बढ़ी हुई नजर आ रही है। शुक्रवार सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई। इसके बाद मौसम कुछ खुला और शाम को फिर बादल सक्रिय हो गए तथा रात को तेज बरसात हुई। सुबह से रात तक 74.7 एमएम यानी लगभग तीन इंच के करीब बरसात दर्ज हुई। रुक-रुक कर हुई इस बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है।

एक्सपर्ट के अनुसार बंगाल की खाड़ी में साइकोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जिससे कम दबाव के क्षेत्र में मौसम बदल रहा

है। जबलपुर सहित प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश हो रही है। इसकी पूरी संभावना है कि 19 और 20 अगस्त को एक्टिविटी बढ़ जाएगी। संभावना यह भी है कि पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वैसे शहर में इस मानसून सीजन में अब तक बारिश का आँकड़ा 42 इंच के पार पहुँच चुका है। एक्सपर्ट के अनुसार अभी जो मानसून का बचा हुआ सीजन है, उसमें इस बार औसत बारिश जो 51 इंच मानी जाती है, उसके ऊपर भी बारिश दर्ज हो सकती है। इधर बरगी बाँध में पानी आने की रफ्तार कुछ बढ़ी है। शुक्रवार की शाम तक बाँध 90 फीसदी भरा था और जल स्तर 421.50 मीटर पर रहा।

Tags:    

Similar News