बिना ढोल-धमाकों के पहुँचे दिग्गजों ने शुभ मुहूर्त में भरे नामांकन

सुरक्षा के किए जा रहे पुख्ता इंतेजाम, मौके पर तैनात पुलिस कर्मी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-23 18:09 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। विधानसभा चुनाव धीरे-धीरे उफान पर आ रहा है। सोमवार को नवरात्र की नवमी तिथि के शुभ मुहूर्त का लाभ लेते हुए दोनों ही प्रमुख दलों के 6 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म जमा किए। सभी प्रत्याशी बिना ढोल-धमाकों के अपने गिने-चुने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहँुचे और वकील तथा सीए के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष उपस्थित होकर फार्म जमा कराया। शुभ मुहूर्त में कुछ दावेदारों ने फॉर्म लेकर ज्योतिषीय गणना का लाभ लिया।

21 अक्टूबर को शुरू हुए नामांकन के सिलसिले का सोमवार को दूसरा दिन था। सुबह 11 बजे से ही कलेक्ट्रेट में सन्नाटा छा गया और केवल पुलिस के जवान और चंद प्रशासनिक अधिकारी ही नजर आ रहे थे। इसके बाद धीरे-धीरे राजनीतिक दलों से लोगों के आने का सिलसिला शुरू हुआ। दोपहर 3 बजे तक कांग्रेस से घोषित िकए गए प्रत्याशियों में से 4 और कांग्रेस के 2 दावेदारों ने नामांकन फॉर्म जमा कर िदए। वहीं पश्चिम और कैंट विधानसभा के प्रत्याशियों ने फॉर्म लेकर मुहूर्त का लाभ उठाया। नामांकन के पहले दिन जरूर नामांकन फॉर्म लेने की होड़ रही लेकिन सोमवार को ऐसा नजारा नहीं था। आज जिन प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म जमा किए हैं वे दोबारा जुलूस के रूप में भी आकर नामांकन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

इन्होंने जमा किए फॉर्म

पूर्व विधानसभा क्षेत्र से लखन घनघोरिया, अंचल सोनकर, मध्य से विनय सक्सेना, पनागर से सुशील तिवारी इंदु, बरगी से संजय यादव और सिहोरा से एकता ठाकुर ने नामांकन फॉर्म जमा किए। वहीं पश्चिम विधानसभा से सांसद राकेश सिंह, कैंट से अशोक रोहाणी आदि ने फॉर्म लिए। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने कैंट और उत्तर मध्य के फॉर्म लिए।

सुरक्षा पर ही ध्यान पार्किंग की जगह नहीं

कलेक्ट्रेट में अधिकारियों का पूरा ध्यान केवल सुरक्षा पर है वह भी साधारण नागरिकों के लिए। यहाँ राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता पूरे समय घूमते नजर आते हैं जबकि नियम केवल 5 लोगों का है। जैसे ही कोई बड़ा नेता आता है सारे पुलिस कर्मी किनारे हो जाते हैं। केवल आम लोगों पर धौंस जमाई जाती है। वहीं पार्किंग के लिए केवल 2 और 3 नम्बर गेट के पास की जगह छोड़ी गई है जहाँ पूरे समय जाम लग रहा है। इस पर किसी का ध्यान ही नहीं है।

आज रहेगा अवकाश, केवल 5 दिन शेष

मंगलवार को दशहरा का अवकाश रहेगा इसके बाद नामांकन जमा करने के लिए केवल 5 िदन ही शेष रह जाएँगे। उसमें भी एक शनिवार रहेगा। हालाँकि जिले के प्रमुख 16 प्रत्याशियों में से 6 ने नामांकन भर दिए हैं जिससे अब केवल 10 प्रमुख प्रत्याशी ही बचे हुए हैं। अभी तक नामांकन में पश्चिम, कैंट और पाटन विधानसभा का खाता नहीं खुला है।

Tags:    

Similar News